सांसद जोशी ने लोकसभा में उदयपुर में नया केन्द्रीय विद्यालय खोलने व हरिद्वार ट्रेन को सातां दिन चलाने का रखा पक्ष

( 3703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 26 Jul, 19 09:07

सांसद जोशी ने लोकसभा में उदयपुर में नया केन्द्रीय विद्यालय खोलने व हरिद्वार ट्रेन को सातां दिन चलाने का रखा पक्ष
चित्तौडगढ  :-आज संसद में  चित्तौडगढ़ सांसद सी.पी.जोशी ने लोकसभा में सबमिशन के तहत सदन की चर्चा में भाग लेते हुये संसदीय क्षेत्र के उदयपुर जिले के मावली व वल्लभनगर क्षेत्र के लिये नये केन्द्रीय विद्यालय को खोले जाने तथा सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उदयपुर-हरिद्वार ट्रेन को पुरे सप्ताह यानि सातों दिन चलाये जाने की आवश्यकता को बताया।
सांसद जोशी ने कहा की उदयपुर जिलें के मावली तथा वल्लभनगर क्षेत्र में हजारों की संख्या में केन्द्रीय कर्मचारी कार्यरत हैं तथा वहॉ पर निवासरत लोगों व कर्मचारियों की आवश्यकता को देखते हुये एक ओर केन्द्रीय विद्यालय की उदयपुर में आवश्यकता है।
इसके साथ में सप्ताह में तीन दिन चलने वाली उदयपुर-हरिद्वार एक्सप्रेस ट्रेन (19609-10) को लोगों की आस्था एवं जनभावना एवं हो रही परेशानी को देखते हुये सप्ताह में केवल तीन दिन की बजाय रोजाना यानि सातों दिन चलाये जाने की आवश्यकता को बताया।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.