शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम

( 5786 बार पढ़ी गयी)
Published on : 24 Jul, 19 07:07

शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला कायम

मुंबई  । शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। वित्तीय और वाहन कंपनियों के शेयरों में आखिरी घंटे में चली जोरदार बिकवाली के दबाव से बाजार नीचे आए।बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान कुल मिला कर 319 अंक ऊपर नीचे होने के बाद अंत में 48.39 अंक के नुकसान से 37,982.74 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान इसने 37,898.90 अंक का निचला स्तर और 38,217.81 अंक का उच्चस्तर भी छुआ। नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी लगभग स्थिर रुख के साथ 15.15 अंक के नुकसान से 11,331.05 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 11,302.80 अंक के निचले स्तर तक गया। इसने 11,398.15 अंक का उच्चस्तर भी छुआ।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.