‘‘चुप्पी तोड़ों‘‘ खुलकर बात करों अभियान: अब तक 9323 बालिकाएं लाभान्वित

( 13733 बार पढ़ी गयी)
Published on : 23 Jul, 19 05:07

स्कूली छात्राओ ने की खुलकर बात

‘‘चुप्पी तोड़ों‘‘ खुलकर बात करों अभियान: अब तक 9323 बालिकाएं लाभान्वित

उदयपुर /  जिला कलक्टर श्रीमती आनंदी की अनूठी पहल पर जिले में ‘‘स्वच्छ भारत मिशन‘‘ के तहत बालिका स्वास्थ्य एवं शिक्षा के लिए जारी महत्वाकांशी ‘‘चुप्पी तोडो - खुल कर बात करो‘‘ अभियान सफलता पूर्वक अपने दो सप्ताह पूर्ण कर चुका है। अभियान के तहत बीते शनिवार तक कुल 7606 लडकियों को लाभान्वित किया जा चुका था। अब यह आंकडा 9323 तक पहुंच चुका है।
अभियान की नोडल अधिकारी ज्योती ककवानी ने बताया कि जुलाई माह में प्रथम चरण में यह अभियान झाड़ोल, कोटड़ा, फलासिया एवं सायरा में चलाया जा रहा है। अब तक 144 विद्यालयों में माहवारी स्वच्छता पर बातचीत हेतु मेडिकल इंटर्न्स की टीम एवं चिकित्सा विभाग की टीम छात्राओं की स्वास्थ्य जांच हेतु पहुंच चुकी है।
ये दे रहे विशेष सहयोग 
इस अभियान मे आरएनटी, गीतांजली व पेसेफिक मेडिकल कॉलेज के मेडिकल इन्टर्स तथा इंसानियत स्वयंसेवी संस्था का विशेष सहयोग रहा है। सभी इर्न्टन्स नियमित रूप से समय सारणी अनुसार चारो ब्लॉक के प्रत्येक विद्यालय मंे पहुच कर फिल्म एवं बातचीत के माध्यम से माहवारी स्वच्छता पर छात्राओ को जागरूक कर उनकी शंकाओ का समाधान कर रहे है। इस अभियान के तहत शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग द्वारा लगभग 3000 महिलाओं को भी जागरूक कर अभियान से जोड़ा गया है।
कम हिमोग्लोबीन वालों छात्राओं को विशेष उपचार
‘‘चुप्पी तोडो‘‘ अभियान पर बातचीत के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि प्रत्येक छात्रा की आरबीएसके की मेडिकल टीम द्वारा स्वास्थ्य जांच की जाएं एवं जिन छात्राओ का हिमोग्लोबीन स्वास्थ्य प्रोटोकोल के हिसाब से कम पाया जाता है उन्हे विशेष रूप से उपचार दिया जाए। अब तक 80 छात्राओ मे हिमोग्लाबीन 8 से कम पाया गया है। 
फिल्म व बातचीत के माध्यम से कर रहे जागरूक
कोटड़ा में डॉ. निखिल व आशना, डॉ. विनायक व साक्षी डॉ. राशि व यशवन्त डॉ. अमोल व सलोनी, डॉ. संजना व वैभव एवं डॉ. कैलाश व जिज्ञासा तथा सायरा में डॉ. पंकज व सलोनी, डॉ. कैलाश व जिज्ञासा, डॉ. पवन व निखिल, डॉ. मानवेन्द्र व देव्यान्शी, डॉ. आशिष व ईशनिखार, डॉ. प्राची व वेणिका ने बालिकाओ को फिल्म व बातचीत के माध्यम से जानकारी देकर जागरूक किया। 
वहीं झाडोल में डॉ. सोम्या व गार्गी, डॉ. रूमान व ऋत्विक, डॉ. जिग्नेश व सरोज, डॉ. अलमास व हिमांशु, डॉ. अदित, मनीष व लक्की, डॉ. प्रबल व चित्रा तथा फलासिया में डॉ. अशोक व फोरम, डॉ. वैभव व ज्योत्सना, डॉ. मयंक व रिंकु, डॉ. अरविन्द व पुजा, डॉ. द्ृष्टि व यामिनी एवं डॉ. पुजा व पुजा यादव ने बालिकाओ को फिल्म व बातचीत के माध्यम से जानकारी प्रदान की।
माहवारी स्वच्छता कार्यक्रम के साथ ही प्रत्येक विद्यालय में चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा छात्राओ की स्वास्थ्य जांच भी की गई। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से ‘‘मेरा शरीर मेरी बात‘‘ एवं ‘‘किशोरियों हेतु माहवारी स्वच्छता‘‘ पर जानकारी पुस्तिका भी वितरित की गई।
23 को यहां लगेंगे शिविर
इसी क्रम में 23 जुलाई को कोटडा के जुडा, जुना पादर व भाटीया, फलासिया के मानपुर, माण्डवा, धरावण, झाडोल के बा.झाडोल, कोचला, झाडोल छात्र, सायरा के पलासमा, ढिकोडा व निकोर, में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.