उदयपुर विकास संघर्ष समिति ने विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओ,हस्तीओ का किया सम्मान

( 7864 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 19 11:07

उदयपुर विकास संघर्ष समिति ने विभिन्न क्षेत्र की प्रतिभाओ,हस्तीओ का किया सम्मान

उदयपुर विकास संघर्ष समिति का  9 वाँ उदयपुर गौरव सम्मान समारोह 2019 बाल विनय मन्दिर स्कुल परिसर हरिदास जी कि मगरी मैं संपन्न हुआ.समारोह के मुख्या अतिथि श्रीमान प्रेम सिह जी शक्तावत,डॉ देवेन्द्र सरीन,जनाब मुन्नवर अशरफ़ खान,भरत वैष्णव  ने दिप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारम्भ किया .समिति की और से जानकारी देते हुए शिरीष माथुर ने बताया की समिति  अब तक 60  से अधिक विभूतिओ को सम्मानित कर चुकी है.  इस वर्ष 14  विभूतिओं को उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया. 

 समारोह के संयोजक आज़म खान  ने बताया की इस वर्ष उदयपुर के विकास मैं उत्कृष्ट कार्य एवं निस्वार्थ सेवाएं देने वाली विभूतिओं को उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया और आगामी समय मैं भी समिति इस क्रम को जारी रखेगी.  इस वर्ष  उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियों मैं  रक्त युवा वाहिनी, विनय औदिच्य, मंजू, अमित माथुर, रोहित जोशी,  अशरफ हुसैन, महेश गौड, लियाना श्रीमाल, ईकबाल अली, भूपेश पंचौली, गोपाल नागर,  ईकबाल सक्का , श्याम चंदेल एवं डॉ सी पी  मुद्गल रहे. डॉ सी पी  मुद्गल ने कहा की प्रारम्भ से  ही बच्चों को आपातकाल से लड़ने और बचाव के बारे मैं शिक्षा देनी चाहिए और इसे हर पाठ्य क्रम मैं अनिवार्य करना चाहिए. समिति के दिनेश पारीख ने पधारे सभी अतिथिओ का सम्मान कर सभी को एक एक पौधा वितरित कर पर्यावरण सुरक्षा का सन्देश दिया . कार्यक्रम मैं उपस्थित मनीष मेहता (शिव दल मेवाड़) ने समिति के विकास कार्यो पर प्रकाश डालते हुए आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी.  कार्यक्रम मैं  लोकेश सोनी,साहील, गोरी राय, फिरदोस खान , हाजी नूर मोहम्मद,डॉ विमल शर्मा, जुबैर आदि उपस्थित रहे. कार्यक्रम का सञ्चालन कवी मुश्ताक चंचल ने किया.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.