जन्मदिन पर बढ़ रहा है पैतृक पौधे लगाने का प्रचलन

( 9503 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 19 08:07

जन्मदिन पर बढ़ रहा है पैतृक पौधे लगाने का प्रचलन

शहर के पुकार फाउंडेशन ने पैतृक पौधे लगाने की अपनी मुहिम के तहत आज दिनांक 21 जुलाई को सेक्टर 14 क्षेत्र में पौधारोपण किया।  हर रविवार पौधारोपण कर उनका रखरखाव करते हुए पुकार फाउंडेशन ने आज अपना 258 वां रविवार 10 पैतृक पौधे लगाकर समर्पित किया।   इस रविवार विशेष ये बात रही कि जहाँ जन्मदिन के अवसर पर सिर्फ दो पौधे ही लगाने थे वहीं कॉलोनीवासी इस मुहिम से इतने प्रभावित हुए की सिर्फ उन्होंने पौधारोपण सहयोग ही नहीं किया बल्कि एक साथ 10 पौधे लगा भी डाले, पुकार ने ये सुनिश्चित किया कि लगने वाले सभी पौधे पैतृक हों। पुकार के सदस्य अजय सिंह पंवार ने बताया कि जिस प्रकृति से हमें इतना कुछ मिलता है उसे अगर कुछ लौटाना है तो पैतृक पौधा उसके लिए उचित उपहार होगा ।  इस रविवार आशीष बृजवासी,तरुणा राणावत, शक्ति सिंह,अशोक जैन,विनायक वाधवानी,विशाल सिंह, दीपिका पंवार,तुषार,आशीष भटनागर, आदित्य कुमार, हर्षिता आदि सदस्य उपस्थित रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.