राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटोल में विशाल विधिक सेवा षिविर

( 15464 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 19 07:07

 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटोल में विशाल विधिक सेवा षिविर

राश्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी मॉडल स्कीम के तहत् जिला विधिक प्राधिकरण, बांसवाडा व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय घाटोल में विशाल विधिक सेवा षिविर का आयोजन श्रीमान् जिला एवं सेषन न्यायाधीश श्रीमान् फूलसिंह तोमर की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक श्री केसर सिंह षेखावत, विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर श्री राजेष वर्मा एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर श्रीमती रिद्धिमा षर्मा रहे।

जिला एवं सेषन न्यायाधीश श्रीमान् फूलसिंह तोमर ने मौताणा व सामाजिक कुरूतियों के बारे में उसके दुष्प्रभाव से लोगों को आगाह किया। साथ ही संवैधानिक मूल्यों, मौलिक अधिकारों व कर्तव्यों के महत्व से अवगत कराया तथा जनजातीय क्षेत्र में व्याप्त, सामाजिक कुरूतियां यथा मौताणा प्रथा, नशा, डायन प्रथा आदि के उन्मूलन की आवश्यकता पर जोर दिया तथा बालिका शिक्षा को बढावा देने का आह्वान किया तथा पर्यावरण संरक्षण की महत्ता पर प्रकाश डाला। श्री फूल सिंह तोमर ने शिविर की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण पर जोर देते हुए इस प्रकार के कार्यक्रमों के आयोजन पर विशेष बल दिया। इस अवसर पर श्रीमान् जिला एवं सेषन न्यायाधीष श्री फूलसिंह तोमर एवं अतिथिगण ने सेव दी चिल्ड्रन द्वारा तैयार बाल श्रम से सम्बन्धित पोस्टर का भी विमोचन किया।  विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उदयपुर की सचिव श्रीमती रिद्धिमा शर्मा ने विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए शिविर की आवश्यकताओं पर प्रकाश डाला। अन्त में प्राधिकरण के सचिव श्री देवेन्द्र सिंह भाटी ने आभार व्यक्त किया। अतिथियों को स्मृति चिह्न के रूप में कल्पपृक्ष का पौधा व फल प्रदान किया गया। उपस्थित लोगों को तीन हजार से अधिक विभिन्न प्रजातियों के पौधे वितरित किये गये।कार्यक्रम के अन्त में श्री फूलसिंह तोमर ने बालश्रम रोकथाम सम्बन्धित मोबाईल वेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजनशिविर के दौरान मौताणा, डायन प्रथा तथा नशा मुक्ति के सम्बन्ध में जागरूकता हेतु नुक्कड नाटक का भी मंचन किया गया। नाल्सा थीम सोंग ’’एक मुट्ठी आसमां,’’ ’’बेटी की किलकारी’’ गीत का एलईडी पर प्रदर्शन किया गया। निःशुल्क जांच व रक्तदान शिविर का भी आयोजन इस अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें न्यायिक अधिकारीगण, कर्मचारीगण, अधिवक्तागण, प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारियों, शिक्षकगण व विद्यार्थियों द्वारा बडी संख्या में रक्तदान किया गया। शिविर में बडी संख्या में रक्तदान किया गया। साथ ही महात्मा गांधी चिकित्सालय से विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा वहां कान, नाक, गला, आंख, हड्डियों और मानसिक रोगों की निःशुल्क जांच की गयी। दिव्यांगजनों हेतु प्रमाण-पत्र भी हाथों-हाथ बनाये गये। लोगों की निःशुल्क बी.पी. व शुगर की जांच की गयी।विभिन्न योजनाओं से किया लाभान्वितशिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को ५ ट्राई साईकिल, १ दिव्यांग छात्रवृत्ति , ४ लोगो को पालनहार योजना, २ लोगो को सहयोग उपहार योजना के अन्तर्गत लाभान्वित किया गया। रसद विभाग द्वारा उज्जवला योजना के तहत् १५ निःशुल्क गैस कनेक्शन, कृशक साथी योजना के अन्तर्गत सहायता ५ लोगो को सहायता राषि, श्रम विभाग द्वारा मृत्यु सहायता योजना के अन्तर्गत ५ लाभार्थी, रोडवेज द्वारा ३ लोगो को रोडवेज पास, रोजगार विभाग द्वारा ४ लोगो को बेरोजगारी भत्ता, बांसवाडा को ऑपरेटीव बैंक द्वारा फसल ऋण माफी १५ लाभार्थी, कृशि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री मृदा स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत ९ लाभार्थीयों को लाभान्वित किया गया। आयुर्वेद विभाग द्वारा मौसमी बीमारियों विशेषकर स्वाईन फलू के बचाव हेतु एक हजार लोगों को काढा पिलाया गया।रंगोली के माध्यम से दिया रक्तदान का संदेषलियो इंटरनेषनल स्कूल के चित्रकार श्री आषीश षर्मा द्वारा षिविर स्थल पर रक्तदान एवं न्याय सबके लिये विशय पर आकर्शक रंगोली का निर्माण कर आमजन को जागरूक करने का प्रयास किया।एनजीओ द्वारा भी शिविर में योगदानशिविर में स्पर्ष सेवा संस्थान द्वारा स्कूल ड्रेस का वितरण, लॉयन्स क्लब द्वारा १५० बच्चों को टिफिन, लॉयन्स क्लब वागड के द्वारा १०० बच्चों को शैक्षणिक किट, महावीर इन्टरनेशनल द्वारा १०० बच्चियों (छात्राओं) को फ्राॅक वितरित किये गये। संत रामचन्द्र संस्था की ओर से २०० टी-षर्ट का वितरण किया गयाकार्यक्रम का संचालन श्री घनश्याम जोशी द्वारा किया गया तथा सचिव श्री देवेन्द्र सिंह भाटी द्वारा आभार व्यक्त किया गया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.