14वीं कावड यात्रा आगामी 05 अगस्त को

( 20577 बार पढ़ी गयी)
Published on : 22 Jul, 19 06:07

सात दिवसीय समारोह एवं पोस्टर का हुआ विमोचन

14वीं कावड यात्रा आगामी 05 अगस्त को

उदयपुर  शिव  महोत्सव समिति की ओर से आगामी 05 अगस्त सोमवार, श्रावण मास की नाग पंचमी  को गंगा के चैथे पाये गंगु कुंड से उबेष्वर महादेव तक की 21 किलोमीटर तक की 14वीं कावड यात्रा के तहत आयोजित सात दिवसीय समारोह एवं पोस्टर का विमोचन रविवार को आयड स्थित गंगु कुंड पर अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा, दीपक औदिच्य, पूर्व बार अध्यक्ष रामकृपा शर्मा, कृष्णकांत कुमावत, महादेव धर्मोत्सव समिति के अध्यक्ष मान सिंह हाडा, भरत मेघवाल, गोपाल ओदिच्य, पुरूषोतम पारासर सहित कार्यकर्ताओं ने किया।  

ये रहेगे सात दिवसीय कार्यक्रम:- 
अध्यक्ष यज्ञ नारायण शर्मा ने बताया कि कावड यात्रा में अधिक अधिक जनभागीदारी हो इसके लिए शहर के विभिन्न धार्मिक एवं सामाजिक संगठनों द्वारा सात दिवसीय समारोह आयोजित किए जायेगे। जिसकेे तहत 24 जुलाई को महादेव धर्मोत्सव समिति द्वारा बेकरी पुलिया पर दोपहर 12 बजे से 11 पंडितों के मंत्रोच्चार के साथ जुना गण्ेाष जी गुड़ के जल से गणपति अथर्रषीष कर शाम 07 बजे महाअरती की की जायेगी, 27 जुलाई को महादेव धर्मोत्सव समित द्वारा गंगु कुंड परिसर में सायं 04 बजे से दो दिवसीय अखंड रामायण पाठ का आयोजन, 31 जुलाई को षिव दल द्वारा सायं 06 बजे जगदीष चैक में भगवान जगन्नाथ की महाआरती की जायेगी, 01 अगस्त को गंगु कुंड विकास समिति द्वारा सायं 05 बजे गंगु कुंड पर गंगेष्वर महादेव का जलाभिषेक किया जायेगा, 03 अगस्त को बजरंग सेना मेवाड द्वारा गंगु कुंड पर 251 दीपक से गंगा पूजन व महाआरती, 04 अगस्त को महादेव का जलाभिषेक कावड यात्रा को सफल बनाने का आव्हान,  05 अगस्त को उभयेष्वर महादेव विकास समिति ट्रस्ट व उभयेष्वर महादेव सत्संग मंडल द्वारा प्रातः 09 बजे से ही मंदिर परिसर में सत्संग का कार्यक्रम होगा। 
विषाल कावड यात्रा 05 अगस्त को:- समिति के राम कृपा शर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष कावडियों की संख्या में बढोतरी को देखते हुए इस बार सात हजार कावड तैयार की जा रही है।  विषाल कावड यात्रा कावड की पुजा अर्चना कर सुबह 08 बजे गंगु कुंड से प्रांरभ होगी जो आयड़, अषोक नगर मेन रोड, शक्ति नगर, टाउन हाॅल, बापू बाजार, देहलीगेट, धानमंडी, मंडी की नाल, मोचीवाडा, बडा बाजार, घंटा घर, जगदीष चैक, गडिया देवरा, चांदपोल, ब्रहमपोल, मल्लाह तलाई, दुधिया गणेष, रामपुरा, मोरवानिया, धार होते हुए उभयेष्वर महोदव मंदिर पहुंचेगी जहाॅ महादेव का अभिषेक किया जायेगा। 
प्रवक्ता कृष्णकांत कुमावत ने बताया पुरे रास्ते शहर के सामाजिक, धार्मिक संगठनों द्वारा कावड यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत किया जायेगा साथ ही विभिन्न प्रकार के जलपान की व्यवस्था की जायेगी। उभयेष्वर महादेव पहुंचने वाले कावडियो के लिए एवं भक्तों के लिए समाजसेवी वरदीचंद चैधरी की ओर से भोजन प्रसाद की व्यवस्था की गई है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.