आनंदी बेन पटेल होंगी यूपी की नई गवर्नर,

( 6630 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 15:07

आनंदी बेन पटेल होंगी यूपी की नई गवर्नर,

नई दिल्ली: देश में कई राज्यों में गवर्नर पद पर बड़ा फेरबदल किया गया है. गवर्नरों की अदला-बदली की गई है. अब तक मध्य प्रदेश की गवर्नर रहीं आनंदी बेन पटेल को यूपी का गवर्नर बनाया गया है. बिहार के गवर्नर लालजी टंडन अब मध्य प्रदेश के गवर्नर पद की जिम्मेदारी संभालेंगे. फगु चौहान को बिहार का गवर्नर बनाया गया है. इसके अलावा जगदीप धनखर पश्चिम बंगाल के और रमेश बैश त्रिपुरा के गवर्नर होंगे. आरएन रवि को नागालैंड का गवर्नर बनाया गया है. ये नियुक्तियां उन दिन से प्रभावी होंगी जब वे अपने संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करेंगे. 

बता दें कि आनंदी बेन पटेल वर्तमान में एमपी की गवर्नर हैं. वह चंडीगढ़ की भी गवर्नर रही हैं. इसके अलावा वह गुजरात की सीएम भी रह चुकी हैं. वह राज्य की पहली महिला सीएम थीं. वह 1987 से बीजेपी से जुड़ी हुई हैं. उन्हें 19 जनवरी 2019 को मध्य प्रदेश का गवर्नर बनाया गया था.


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.