चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

( 17634 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 14:07

हिन्दुस्तान जिंक जावर माइंस द्वारा चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर आयोजित, 160 ग्रामीण लाभान्वित

जावर माता मन्दिर परिसर स्थित नन्दघर में हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से स्माइल फाउण्डेशन एवं मैत्री मन्थन संस्थान के समन्वय से वि६ोष चर्म रोग स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर का उद्घाटन जावर माइन्स के व्यवस्थापक प्रमुख कर्नल केजेके चौधरी, मुख्य सुरक्षा अधिकारी विनय कुमार एवं सीएसआर टीम द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।

चर्म रोग एक संक्रामक एवं घातक बीमारी है जिसका समय रहते ईलाज कराना बहुत जरूरी है। समय पर ईलाज न कराने से चर्म रोग गन्भीर रूप धारण कर लेता है जिससे बीमार व्यक्ति को को बहुत पीडा होती है। त्वचा के किसी भाग के असामान्य अवस्था को चर्मरोग कहते हैं। चर्म रोग बेहद गंभीर रोग है जिसमें त्वचा में दाद के काले निशान पड जाते हैं। इसे एक्जिमा भी कहा जाता है। इस रोग में त्वचा पर खुजली, दर्द और जलन होती रहती है। चर्म रोग वि६ोषज्ञ डॉ दिव्या शर्मा ने ग्रामीणों को पराम८ा के दौरान यह बात कहीं।

स्वास्थ्य शिविर में कुल 160 मरीजों का पंजीकरण, स्वास्थ्य जॉच एवं परीक्षण एवं दवाएं प्रदान की गयीं। शिविर मे का 25 बी0पी0, 23 का सुगर, 08 का हीमोग्लोबिन, 04 का मलेरिया की जॉच की गयी। स्वास्थ्य जॉच एवं परीक्षण के दौरान 18 मरीजों को अग्रिम जॉच एवं परीक्षण के लिए सन्दर्भित किया गया।

स्वास्थ्य जॉच एवं परीक्षण के उपरान्त फार्मासिस्ट जाहिद अन्सारी द्धारा उपयुक्त दवाएं प्रदान की गयीं। स्वास्थ्य शिविर में पाटिया, जाबला, पाडुना, टीडी, जावर, कानपुर, नला, सिंगटवाडा, कृष्णापुरा, चनावदा, ओडा, एकलिंगपुरा, धावडी तलाई, अमरपुरा, बोरीकुआ, रवा, उदिया खेडा, भालडया गांव से लोगो ने लाभ लिया।

स्वास्थ्य शिविर में हिन्दुस्तान जिंक के सीएसआर टीम से शुभम गुप्ता, नैरूती सिंहवी, बद्री लाल, मोहन, प्रेम कुमार, अन्नपूर्णा, मैत्री मन्थन संस्थान से अध्यक्षा कमला वैष्णव, कैम्प समन्वयक पूजा पालिवाल, लीला शेलेन्द्र, जावर के सरपंच प्रकाश जी, बाऍफ से महिपाल जी, राजकुमार जी, कपिल, हीरालाल सेवा मन्दिर से हितेश कुमार, अमरचन्द, रतना, पुष्कर, सुरेश, दिनेश, रमेश तथा अन्य उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि स्माइल फाउन्डेशन हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से अक्टूबर 2018 से स्माइल ऑन व्हील्स (सचल स्वास्थ्य अस्पताल) के माध्यम से जावर माइन्स के 28 गावों के वंचित समुदाय तक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रही है। स्माइल ऑन व्हील्स के परियोजना समन्वयक नवनीत श्रीवास्तव ने बताया कि स्माइल ऑन व्हील्स द्धारा हर उम्र के लोगो को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराकर उनके जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। स्माइल ऑन व्हील्स एम्बुलेन्स में एक डॉक्टर, महिला नर्सिंग स्टॉफ, फार्मासिस्ट एवं सामुदायिक कार्यकर्ता की टीम होती है। एम्बुलेन्स अपने पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार निर्धारित गांव में पहचकर स्वास्थ्य जॉच एवं परीक्षण के उपरान्त दवाएं प्रदान करती है। स्माइल ऑन व्हील्स एम्बुलेन्स का अनुश्रवण परियोजना समन्वयक एवं सीएसआर टीम द्धारा किया जाता है। एम्बुलेन्स द्वारा अक्टूबर 2018 से अब तक लगभग 12000 से अधिक ओपीडी सेवा प्रदान की जा चुकी है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.