प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तारीफ की आईईए ने

( 13957 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 10:07

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की तारीफ की आईईए ने

नई दिल्ली । अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (आईईए) ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी उज्ज्वला योजना की शुक्रवार को सराहना की। उसने कहा कि यह पर्यावरण को स्वच्छ बनाने तथा महिलाओं का स्वास्य बेहतर करने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि है।आईईए के कार्यकारी निदेशक फातिह बिरोल ने यहां एक सम्मेलन में कहा, ‘‘वर्ष 2020 तक देशभर में एलपीजी उपलब्ध कराना बड़ी उपलब्धि है। यह ऊर्जा का मुद्दा नहीं है बल्कि यह एक आर्थिक मुद्दा है, सामाजिक मुद्दा है।’प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश के बलिया में एक मई 2016 को इस योजना की शुरुआत की थी। इसका लक्ष्य गरीब परिवारों को नि:शुल्क एलपीजी कनेक्शन मुहैया कराकर महिलाओं और बच्चों का स्वास्य बेहतर बनाना है। अभी तक इस योजना के तहत करीब 7.40 करोड़ कनेक्शन दिए जा चुके हैं। योजना के तहत 2020 तक आठ करोड़ कनेक्शन देने का लक्ष्य है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.