पाक  को 850 करोड़ की चपत

( 8655 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 10:07

पाक  को 850 करोड़ की चपत

पाकिस्तान को फरवरी महीने में बालाकोट हवाई हमले के बाद अपने वायु क्षेत्र को बंद करने से 850 करोड़ रपए से अधिक का नुकसान हुआ। शुक्रवार को एक रपट में यह बात सामने आई है।गत फरवरी में भारतीय वायुसेना ने पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद बालाकोट में स्थित जैश-ए-मोहम्मद के प्रशिक्षण शिविर पर हवाई हमला किया था। इसके बाद पाकिस्तान ने 26 फरवरी को अपने वायु क्षेत्र को पूरी तरह से बंद कर दिया था। पाकिस्तान ने इस सप्ताह मंगलवार को असैन्य उड़ानों के लिए अपने वायु क्षेत्र को पुन: खोलने की घोषणा की। पाक के विमानन मंत्री गुलाम सरवर खान ने यहां नागर विमानन प्राधिकरण के मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि वायुक्षेत्र बंद करने के कारण प्राधिकरण को 8.5 अरब रपए का नुकसान उठाना पड़ा है।डॉन अखबार ने मंत्री के हवाले से कहा, ‘‘यह हमारे विमानन उद्योग के लिए बड़ा नुकसान है। लेकिन वायु क्षेत्र बंद करने से पाक की अपेक्षा भारत को अधिक हानि हुई। भारत को लगभग दोगुना नुकसान हुआ है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.