जीईएम से जुड़ने वाला पहला पीएसयू बना सेल

( 1703 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 10:07

जीईएम से जुड़ने वाला पहला पीएसयू बना सेल

सार्वजनिक क्षेत्र की इस्पात कंपनी सेल देश का पहला ऐसा सार्वजनिक उपक्रम (पीएसयू) बन गया है जिसने वस्तुओं और सेवाओं की खरीद के लिए गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के साथ समझौता किया है।सेल ने भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य विभाग की गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) के इस समझौते पर हस्ताक्षर किया है। यह पहल जेम पोर्टल पर वस्तुओं और सेवाओं की खरीदारी को और अधिक बढ़ावा देगा और इससे इस माध्यम का और अधिक विस्तार होगा। सेल के चेयरमैन एके चौधरी ने जीईएम को डिजिटल इंडिया और सार्वजनिक खरीदारी में पारदर्शिता का बड़ा माध्यम बताते हुए कहा, ‘‘सेल हमेशा से सरकार के डिजिटल, पारदर्शी और कैशलेश इकोनामी की हर पहल को लागू करने में अग्रणी रहा है। सेल का जीईएम के साथ यह समझौता इसी दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। सेल का अधिक से अधिक प्रयास होगा कि वहारूरी वस्तुओं और सेवाओं की ख़्ारीदारी जीईएम पोर्टल के जरिए ही करे।’ जीईएम एक राष्ट्रीय सार्वजनिक खरीदारी पोर्टल है जो अपने अधिकृत कार्यालयों के जरिए केंद्रीय और राज्य सरकार के मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, ऑटोनामस और लोकल बॉडीज द्वारा सामान्य वस्तुओं और सेवाओं की सीधी खरीदारी के लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस की सुविधा प्रदान करता है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.