नया मामला दर्ज जरदारी के खिलाफ

( 6656 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 08:07

नया मामला दर्ज जरदारी के खिलाफ

इस्लामाबाद  । पाकिस्तान की भ्रष्टाचार निरोधक संस्था ने एक कंपनी को फर्जी बैक खातों के जरिए अरबों रपए हस्तांतरित करने में कथित रूप से शामिल रहने के मामले में शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया। कंपनी पर जरदारी और उनके बेटे बिलावल भुट्टो जरदारी का मालिकाना हक था। नेशनल अकाउंटेबिलिटी ब्यूरो के अनुसार पीपीपी के सह-अध्यक्ष जरदारी ने 1989 में एक सहयोगी की मदद से अवैध तरीके से कराची की रियल इस्टेट कंपनी पार्क लेन इस्टेट कंपनी प्राइवेट लिमिटेड खरीदी थी। जरदारी और बिलावल 2009 में कंपनी के शेयरधारक बन गये।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.