खसरा-रूबेला अभियान की तैयारी बैठक आयोजित

( 8102 बार पढ़ी गयी)
Published on : 20 Jul, 19 07:07

खसरा-रूबेला अभियान की तैयारी बैठक आयोजित

बारां । खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के संबंध में शुक्रवार को स्वास्थ्य भवन में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। 
बैठक में 22 जुलाई से प्रारम्भ हो रहे खसरा रूबेला अभियान की तैयारियों की समीक्षा करते हुये सीएमएचओ डॉ. नागर ने कहा कि यह टीका पूरी तरह सुरक्षित है एवं अभियान के तहत 9 माह से 15 वर्ष के सभी बच्चे जो सरकारी, गैर सरकारी, आंगनबाड़ी, मदरसों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को निषुल्क टीका लगाया जायेगा। जिस प्रकार सभी के प्रयासों से देष को पेालियो मुक्त बनाया गया है उसी प्रकार इस अभियान की सफलता से मीजल्स व रूबेला की बीमारी से भी देष को मुक्त करना है। अभियान के नोडल प्रभारी आरसीएचओ डॉ. जगदीष कुषवाह ने बताया कि विभाग की और से इस अभियान के अन्तर्गत तीन लाख उनतालीस हजार बच्चों को खसरा रूबेला के टीके लगाने हेतु चिन्हित किया गया है। इसके लिये विभागीय स्तर से सम्पूर्ण तैयारियां करके सभी स्तरों पर प्रषिक्षण देकर टीमों का गठन कर दिया गया है। प्रथम चरण में विद्यालयों में अभियान का शुभारंभ कर टीके लगाये लायेंगे तथा आउटरीच कैम्पों के माध्यम से आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा किया जायेगा। विश्व स्वास्थ्य संगठन के नोडल अधिकारी डॉ. राजेष गुप्ता ने बताया कि अभियान की सफलता सुनिश्चित करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है। जिससे निभाकर जागरूकता फैलाकर अभियान को सफल बनावें। गठित टीम में एएनएम सहित चार सदस्य होंगे जो फिल्ड मेंटीकाकरण करेंगे उनकी जिम्मेदारी होंगी कि बच्चों को टीेका लगाने के बाद कम से कम आधा घण्टा अपनी निगरानी में रखेंगे। सीएमएचओ डॉ. सम्पतराज नागर ने कहा कि जिला स्तर से लेकर उपकेन्द्र तक इस अभियान की पूरी मॉनिटरिंग की जायेगी। खसरा-रूबेला टीकाकरण एक राष्ट्रीयव्यापी अभियान है, इसे हर हाल में सफल बनाना है। इस बैठक में डिप्टी सीएमएचओ डॉ. राजेन्द्र मीणा,  डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सीताराम वर्मा, उपनिदेषक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमति मोहिनी पाठक, डीपीएम दिलीप शर्मा, शहरी कार्यक्रम प्रबंधक राकेष नागर, समस्त बीसीएमओ, जिला आषा समन्वयक धर्मेन्द्र निर्विकार, जिला आईईसी समन्वयक नीतू शर्मा, दक्षता मेन्टर ब्रह्मदेव गौत्तम, एनसीडी समन्वयक डॉ0 राजेश बिरथरिया, पीसीपीएनडीटी कॉर्डिनेटर दीपक जैन आदि मौजूद थे। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.