पर्सनल लोन की वृद्धि दर घटकर 16.9 फीसद रह गई

( 3917 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 19 07:07

पर्सनल लोन की वृद्धि दर घटकर 16.9 फीसद रह गई

बैंकों से पर्सनल लोन लेने वालों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है। मई में पर्सनल लोन की वृद्धि दर घटकर 16.9 फीसद रह गई जबकि पिछले साल इसी महीने में वृद्धि दर 18.6 फीसद थी। रिजर्व बैंक की एक रिपोर्ट के अनुसार इस अवधि में सेवा क्षेत्र के कर्ज में भी सुस्ती आई है।रिपोर्ट के अनुसार आलोच्य अवधि में बैंकों की ओर से दिया गया कर्ज और बैंक जमा पांच जुलाई को समाप्त पखवाड़े में क्रमश: 12.02 प्रतिशत और 10.32 प्रतिशत बढ़कर 96,975 अरब रपए और 1,26,746 अरब रपए पर पहुंच गया। एक साल पहले की इसकी अवधि में बैंकों की ओर दिया कर्ज 86,566 अरब रपए जबकि बैंकों में जमा 1,14,883 अरब रपए पर था। इससे पहले 21 जून को समाप्त पखवाड़े में बैंक कर्ज 12 प्रतिशत बढ़कर 96,485 अरब रपए और जमा 10.02 प्रतिशत बढ़कर 1,24,905 अरब रपए पर था। मई तक गैर - खाद्य कर्ज सालाना आधार पर बढ़कर 11.1 प्रतिशत से 11.4 प्रतिशत हो गया। मई में व्यक्तिगत ऋण (पर्सनल लोन) की वृद्धि गिरकर 16.9 प्रतिशत रह गई। एक साल पहले इसी महीने यह 18.6 प्रतिशत थी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.