माल्या  के प्रत्यर्पण पर सुनवाई अगले साल होगी

( 7210 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 19 06:07

माल्या  के प्रत्यर्पण पर सुनवाई अगले साल होगी

लंदन  । ब्रिटेन की एक अदालत ने कहा है कि प्रत्यर्पण आदेश के खिलाफ शराब कारोबारी विजय माल्या द्वारा ब्रिटेन के उच्च न्यायालय में दाखिल अपील अगले वर्ष 11 फरवरी से तीन दिन की सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।ब्रिटेन उच्च न्यायालय के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘अपील 11 फरवरी 2020 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है, जो तीन दिन तक चलने का अनुमान है। दो जुलाई को सुनवाई के दौरान न्यायाधीश जॉर्ज लेगाट और एंड्रू पोपेलवेल ने कहा, भारत सरकार की ओर से ‘‘क्राउन प्रॉसीक्यूशन सर्विस’ (सीपीएस) द्वारा प्रथम दृष्टया पेश मामले के कुछ पहलुओं पर दलीलें यथोचित तरीके से रखी जा सकती हैं।’ जिन सामग्रियों के आधार पर चीफ मजिस्ट्रेट एम्मा आबरुथनॉट ने दिसम्बर 2018 के प्रत्यर्पण आदेश पर जो फैसला सुनाया था उस पर उच्च अदालत में पूरी सुनवाई होगी। इस आदेश पर ब्रिटेन के गृह मंत्री साजिद जाविद ने हस्ताक्षर भी किए थे। जज लेगाट ने अपने आदेश में कहा, अब तक सबसे ठोस आधार यह है कि वरिष्ठ जिला जज इस नतीजे पर पहुंचने में गलत थे कि सरकार ने प्रथम दृष्टया मामला बनाया है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.