तीन दिवसीय सावन उत्सव फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का हुआ शुभारंभ

( 8571 बार पढ़ी गयी)
Published on : 19 Jul, 19 06:07

महिला सशक्तिकरण को देंगे बढ़ावा

तीन दिवसीय सावन उत्सव फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का हुआ शुभारंभ

कोटा (के डी अब्बासी)  । एक्जीब्यूटर एसोसिएशन ऑफ इंडिया व रोशनी एग्जीबिशन इंदौर के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय सावन उत्सव फैशन एंड लाइफ स्टाइल एग्जीबिशन का शुभारंभ आज  सुबह 9 बजे थेकड़ा स्थित राधिका रिसोर्ट एंड होटल में किया । 

एग्जीबिशन आयोजक अमित शर्मा व सीमा जैन ने बताया  इसका उद्देश्य महिला उद्यमी को बुनियादी ढांचे,  स्वच्छता, मीडिया और संस्कृति, खेल और सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से महिलाओं के लिए एक सक्षम वातावरण बनाना है।  इसका उद्देश्य महिलाओं को सशक्त बनाना है और एक ऐसे समाज की कल्पना करना है जिसमें महिलाएं अपनी पूरी क्षमता प्राप्त कर सकें और उसका इस्तेमाल कर सकें और जीवन के सभी क्षेत्रों में समान भागीदारी के साथ भाग ले सकें। 

 इस एग्जीबिशन में करीब 40 स्टॉलें लगी, जिसमें जयपुर, इंदौर, मुंबई, कोलकाता, बनारस समेत अन्य स्थानों के प्रमुख उत्पादों को प्रदर्शन किया । एग्जीबिशन में महिलाओं के लिए आकर्षण का केंद्र कार्ट का लहंगा, ज्वैलरी, होम डेकोर, साज सज्जा के उत्पाद, ब्राइडल वियर समेत महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पाद कि फायती दर पर मौजूद है। उन्होंने बताया कि एग्जीबिशन में 20 जुलाई को किड्स शो के साथ 21 जुलाई को महिलाओं के लिए तंबोला व हाउजी गेम का आयोजन किया जाएगा। साथी महिलाओं की विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन होगा एग्जीबिशन में प्रवेश निशुल्क रहेगा। वहीं शॉपिंग करने पर महिलाएं निशुल्क पूल पार्टी का आनंद उठा सकती है। 

एआरएन गु्रप के निदेशक नीरज त्रिवेदी ने बताया कि इस एग्जीबिशन के माध्यम से महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाएगा। एग्जीबिशन का समय सुबह 10 से रात 8 बजे तक रहेगा। 

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.