उदयपुर विकास संघर्ष समिति का वार्षिक सम्मान समारोह  २१ जुलाई को,

( 5439 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 19 15:07

१५  प्रतिभाएं होगी सम्मानित  

उदयपुर विकास संघर्ष समिति का वार्षिक सम्मान समारोह  २१ जुलाई को,

उदयपुर विकास संघर्ष समिति का वार्षिक सम्मान समारोह  २१ जुलाई को, १५  प्रतिभाएं होगी सम्मानित  

उदयपुर विकास संघर्ष समिति  का  नवाँ उदयपुर गौरव सम्मान समारोह २१ जुलाई को बाल विनय मन्दिर स्कुल परिसर हरिदास जी कि मगरी उदयपुर मैं शाम ४.३० बजे से होगा.इसमें १५  विभूतिओं को उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा |समिति की और से जानकारी देते हुए शिरीष माथुर ने बताया की  सम्मान समारोह के दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  प्रेम सिह शक्तावत प्रभारी नगर निगम उदयपुर,डॉक्टर देवेन्द्र सरीन,जनाब मुन्नवर अशरफ़ खान,भरत वैष्णव  अध्यक्ष बार ऐसोसिएशन होंगे |
 समारोह के संयोजक आज़म खान  ने बताया की इस वर्ष उदयपुर के विकास मैं उत्कृष्ट कार्य एवं निस्वार्थ सेवाएं देने वाली विभूतिओं को  उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित किया जायेगा वही समिति अब तक ६०  से अधिक विभूतिओ को सम्मानित कर चुकी है|
समिति के दिनेश पारीख ने उदयपुर के विकास पर प्रकाश डालते हुए गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाये दी और बताया की उदयपुर विकास संघर्ष  समिती  जनता की सेवा के लिए सदैव तत्पर रह कर कार्य करती रहेगी. कार्यक्रम मैं उपस्थित  फिरदोस खाँन ,नरेश मेनारिया ,जूबैर खाँन,प्रवीण सिसोदिया, लोकैश सोनी, डॉ रेखा महात्मा, विनोद चौधरी,विनय औदिच्य आदि ने अपने विचार रख कर उदयपुर को स्वच्छ एवं वृक्षारोपण कर  प्रदूषण मुक्त कर इस शहर को हर क्षेत्र मैं आगे बढ़ाया जायें.

इस वर्ष  उदयपुर गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियाँ मैं रक्त युवा वाहिनी, विनय औदिच्य, मंजू , अमित माथुर, रोहित जोशी, 
अशरफ हुसैन,महेश गौड, लियाना श्रीमाल,ईकबाल अली, भूपेश पंचौली, भरत ,गोपाल नागर  ईकबाल सक्का , श्याम  चंदेल एवं डॉ सी पी  मुद्गल होंगे | 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.