2.3 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते पाक में

( 12737 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 19 06:07

2.3 करोड़ बच्चे स्कूल नहीं जाते पाक में

स्कूल नहीं जा पाने वाले बच्चों के मामले में पाकिस्तान विश्व में दूसरे स्थान पर है। देश में करीब दो करोड़ तीन लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं। जो बच्चे स्कूल जाते भी हैं, उनमें कई ठीक से लिख-पढ़ नहीं पाते। यह खुलासे एक रिपोर्ट में हुए हैं।‘‘द एक्सप्रेस ट्रिब्यून’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि विल्सन सेंटर एशिया प्रोग्राम की तरफ से जारी एक नई रिपोर्ट में यह तय सामने आए हैं। इस रिपोर्ट का शीर्षक है, ‘‘क्यों पाकिस्तानी बच्चे पढ़ नहीं पाते?’ रिपोर्ट में पाकिस्तानी शिक्षा व्यवस्था की कमजोरियों और उन कारणों पर प्रकाश डाला गया है, जिनके कारण स्कूल पढ़ने और सीखने के लिए आवश्यक कौशल प्रदान करने में असमर्थ साबित हो रहे हैं।विल्सन सेंटर की ग्लोबल फेलो नादिया नवीवाला के नेतृत्व में यह रिपोर्ट तैयार की गई है। रिपोर्ट लगभग 100 पाकिस्तानी कक्षाओं का दौरा कर और सरकारी मंत्रियों, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों, तकनीकी विशेषज्ञों और अंतरराष्ट्रीय दानदाताओं के साथ र्चचा पर आधारित है, जिसमें शिक्षकों और छात्रों के साथ साक्षात्कार भी शामिल है। ऐसा नहीं है कि पाकिस्तान में शिक्षा पर बजट में कोई कमी है।  


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.