बून्दी में चार दिवस तक मनेगा समारोह

( 10132 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 19 06:07

राष्ट्रपिता के जीवन पर आधारित प्रतियोगिताएं 18 से

बून्दी में चार दिवस तक मनेगा समारोह

बूंदी । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिला स्तर से ब्लॉक स्तर तक प्रतियोगिताएं होंगी। विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। 
जिला कलक्टर रुक्मणि रियार ने बताया कि जिले में नवाचार करते हुए राष्ट्रपिता की 150वीं जयंती को चार दिवसीय समारोह के साथ मनाया जाएगा। इसमें 18 जुलाई को दोपहर 12 बजे से जिला मुख्यालय, ब्लॉक स्तर एवं विद्यालय स्तर पर छात्र-छात्राओं की गांधी भजन प्रतियोगिता तथा ‘सद्भावना और विकास’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता होगी। इनमें अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया है। 
‘गांधी संदेष यात्रा से गूंजेगा बापू का संदेष‘
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष के उपलब्ध में गांधी संदेष यात्रा 19 जुलाई को सुबह 7.30 बजे से राजकीय सीनियर सैकेण्डरी विद्यालय से निकाली जाएगी। गांधी संदेष यात्रा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से आरंभ होकर अंहिसा सर्किल, सूर्यमल्ल मिश्रण चौराहा (केएन सिंह), सब्जी मण्डी रोड़, चौगान दरवाजे से इन्द्र मार्केट होते हुए पुनः प्रदर्षनी स्थल राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पर पहुचेगी। गांधी संदेष यात्रा में विधार्थी , आमजन ,स्वयंसेवी संस्थाओं की भागीदारी होगी। इसमें विभिन्न प्रकार से गांधी जी के संदेषों को प्रसारित किया जाएगा। 
‘तीन दिन चलेगी प्रदर्षनी’
राष्ट्रपिता गाध्ंाी जी के जीवन पर आधारित प्रदर्षनी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सभागार में आयोजित होगीं प्रदर्षनी में गांधी जी के जीवन के विविध पक्षों को दर्षाया जाएगा प्रदर्षनी 19 जुलाई को प्रातः 10.30 बजे से आरंभ होकर 21 जुलाई तक चलेगी। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.