पौधारोपण कर जल शक्ति अभियान का शुभारंभ

( 2545 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 19 06:07

पेड़-पौधे जीवन पर्यन्त लाभकारी - पाठक

पौधारोपण कर जल शक्ति अभियान का शुभारंभ

चित्तौड़गढ़ / गुरु पुर्णिमा के अवसर पर वन विभाग द्वारा वन विभागीय परिसर में विभागीय कर्मचारियो एवं परिसर में निवासरत लोगां द्वारा सघन पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विभाग द्वारा महत्वाकांक्षी जल शक्ति अभियान का भी शुभारंभ किया गया। 
पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप वन संरक्षक शशिशंकर पाठक ने बताया कि जिस प्रकार हमारे जीवन के अंतिम समय तक भी गुरु के सिखाए पाठ प्रासंगिक रहते हैं, उसी प्रकार हमारे द्वारा पोषित किया जाने वाला वृक्ष जीवन पर्यन्त लाभकारक होता है।
कार्यक्रम के अर्न्तगत सभी ने अपने गुरुओं के प्रति श्रद्वा व्यक्त करते हुए पौधारोपण किया तथा लगाए पौधे की गुरु सम्मत सेवा करते हुए उनके पोषण का संकल्प लिया। इसी क्रम में जल शक्ति अभियान के तहत जल संरक्षण तथा नल का जीवन में मितव्ययता से उपयोग करने का भी संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक समीउल्ला खां, कार्यालय अधीक्षक सत्यनारायण ओझा, क्षेत्राय वन अधिकारी अब्दुल कयूम, रेंज चित्तौडगढ स्टाफ सहित वन-विभाग के  अधिकारीगण व कर्मचारीगण और स्थानीय लोग उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.