नारायण सेवा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव

( 5975 बार पढ़ी गयी)
Published on : 17 Jul, 19 04:07

नारायण सेवा में गुरू पूर्णिमा महोत्सव

उदयपुर । लियों का गुडा स्थित नारायण सेवा संस्थान के सेवा महातीर्थ बडी में मगलवार को गुरू पूर्णिमा महोत्सव श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। दोपहर २.३० बजे से संस्थान संस्थापक पद््मश्री कैलाश ‘मानव‘ व सह संस्थापिका कमला देवी को समारोह स्थल तक शोभायात्रा पूर्वक ले जाया गया। जहां उन्होंने पौधारोपण व १०१ दिव्यांग बच्चों की निःशुल्क पोलियो करेक्टिव सर्जरी के विशेष शिविर का उद्घाटन किया। संस्थान साधक-साधिकाओं व देश के विभिन्न भागों से आए सहयोगियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गुरू के मार्गदर्शन से शिष्य में सुरूचि, सुवास और समरसता के विकास के साथ ही उसका जीवन आलोकित हो उठता हैं। उन्होंने गुरू के रूप में महर्शि वेदव्यास के समाज को योगदान का भी उल्लेख किया।

आरंभ में संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कैलाश ‘मानव‘ द्वारा पीडत जन की ३४ वर्शीय सेवा यात्रा और उसके सुपरिणामों का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हमने हमेशा गुरू के रूप में इनसे यही सीखा है कि जो ज्ञान आचरण में न आए वह व्यर्थ है। साधकों ने शाल और श्रीफल भेंट कर मानव जी का गुरू रूप में अभिनन्दन किया। कार्यक्रम में जरूरतमंद दिव्यांगजन को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए। सह संस्थापिका कमला देवी, निदेशक वंदना अग्रवाल, जगदीश आर्य, देवेन्द्र चौबीसा, आदि ने भी मानवजी के व्यक्तित्व व समाज के प्रति उनकी सेवाओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन महिन जैन ने किया। कार्यक्रम का आस्था चैनल से पूरे देश में सीधा प्रसारण हुआ। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.