डाँ. वेद प्रताप वैदिक का नारायण सेवा में आगमन

( 16387 बार पढ़ी गयी)
Published on : 16 Jul, 19 04:07

दिव्यांगो को लगाया अपनत्व मरहम

डाँ. वेद प्रताप वैदिक का नारायण सेवा में आगमन

उदयपुर । वरिष्ठ पत्रकार एवं राजनैतिक विश्लेषक डाँ.वेद प्रताप वैदिक ने सोमवार को नारायण सेवा संस्थान के लियो का गुडा स्थित सेवा महातीर्थ में १०१ जन्मजात पोलियोग्रस्त बच्चों के निःशुल्क चिकित्सा शिविर का उद्घाटन किया तथा ऑंपरेशन के पश्चात स्वास्थ्य लाभ ले रहे पूर्व पोलियोग्रस्त बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात की। संस्थान संस्थापक पद्मश्री कैलाश ‘मानव‘ ने उनका स्वागत करते हुए बताया कि संस्थान अब तक ३ लाख ७८ हजार पूर्व पोलियोग्रस्त बच्चों के निःशुल्क ऑंपरेशन करवा चुका हैं। उन्होंने दिव्यांगो को निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किये जाने व दिव्यांग व निर्धन युवक-युवतियों के प्रतिवर्ष १०० जोडो के विवाह कराये जाने की जानकारी भी दी। वैदिक ने संस्थान के सभी निःशुल्क सेवा प्रकल्पों को देखने के बाद कहां कि यह पीडत मानवता की सबसे बडी सेवा और मानव धर्म का अनुसरण है। उन्होंने कहा कि वे देश-विदेश की अनेक संस्थानों को देख चुके है लेकिन पीडत मानवता की सेवा का जो दृश्य यहां देखने को मिला, उससे आंखे भर आई है। नर का नारायण मानकर की जा रही सेवा का यह धाम किसी भी तीर्थ से कम नहीं है। यहां आने वाला निश्चित रूप से सेवा के भाव जीवन सार्थक करेगा मेरी कामना है कि सेवा का जो सूर्य उदयपुर में उदित हुआ है, वह देश के हर जिले में अपनी रोशनी फैलाए। इस अवसर पर सीए विनोद बंसल व सुनीति बंसल ने भी विचार व्यक्त किए। पत्रकार विष्णु शर्मा हितैषी,भगवान प्रसाद गौड,अनिल आचार्य ने वैदिक को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन महिम जैन ने किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.