पी एम सी एच , सी पी एस व क्रिकेट अमेरिका ने अपने अपने मैच जीते

( 9164 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 19 04:07

पी एम सी एच , सी पी एस व क्रिकेट अमेरिका ने अपने अपने मैच जीते

उदयपुर: पेसिफिक विश्वविद्यालय व वंडर सीमेंट क्रिकेट एकेडमी के संयुक्त तत्वाधान में पेसिफिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स मैदान पर  खेले गए पी पी एल ट्रॉफी के तहत आज खेले गए मैचों में  पी एम सी एच  ने  बी एस स्पोर्ट्स  को 5 विकेट से, सी पी एस ने  ट्रूली इंडिया को 5 रनों से क्रिकेट अमेरिका ने मार्वलस एक्सपोर्ट     को 51 रनों  से हराकर अपने मैच जीते।

पहले मैच में बी एस स्पोर्ट्स की टीम  ने पहले बल्लेबाजी करते हुए  असीर शम्स के 38  रनों की मदद से 141 रन बनाए। पी एम सी एच के आयुष्मान  ने 4 विकेट लिए  । जवाब में पी एम सी एच  की टीम ने आवश्यक रन 5  विकेट खोकर बना लिए। उसकी तरफ से राहुल जाडोन ने 50 व यश छाजेड ने 38 रनों का योगदान दिया। आयुष्मान को मेन आफ द मैच व असीर  को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।आज खेले गए दूसरे मैच में  सी पी एस  की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए समर्पित जोशी के धुआधार 91 रनों व शाहबाज खान के 37 रनों की मदद से  177 रन बनाए । टीपू शेख  व एलिस ज़फ़र ने  2- 2 विकेट लिए।  जवाब में ट्रूली इंडिया की टीम 172 रन ही बना सकी।उसकी तरफ से एलिस जाफर ने 66 व मनीष सुथार ने 39 रन बनाए । कींचुक भाटी   ने 3 विकेट लिए। समर्पित को  मेन आफ द मैच व एलिस    को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मै साच घोषित किया गया।आज के आखरी मैच में क्रिकेट अमेरिका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए। उसकी तरफ से निशांत शर्मा ने 53 व निखिल शर्मा ने 32 रनों का योगदान किया।जतिन मुकुंद व आकाश बैरवा ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में मार्वलस एक्सपोर्ट की टीम 131 ही बना सकी। उसकी तरफ से    मोहित जैन  ने 32  रनों का योगदान दिया। क्रिकेट अमेरिका के गोरंशु शर्मा ने 3  विकेट लिए। निशांत शर्मा को  मेन आफ द मैच व आकाश बैरवा   को वैलयुबल प्लयेर ऑफ द मैच घोषित किया गया।

तीनो मैचों के  पुरस्कार रणजी  खिलाड़ी किशन चौधरी ने प्रदान किए।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.