रक्तदान मेले में भारी उत्साह से किया रक्तदान

( 13841 बार पढ़ी गयी)
Published on : 15 Jul, 19 02:07

रक्तदान मेले में भारी उत्साह से किया रक्तदान

रोटरी क्लब उदयपुर, भारत विकास परिषद् मेवाड, बजरंग सेना, इन्स्पाईरी ग्रुप, जगन्नाथ धाम सेक्टर-7, आलोक इन्टरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में आज आलोक स्कूल पंचवटी में भव्य रक्तदान मेले का आयोजन रटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में आयोजित हुआ।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि प्रतिवषर् 05 करोड यूनिट रक्त पूरे भारतवषर् में कम पडता है करीब ढाई करोड यूनिट रक्त उपलब्ध है। हमारे द्वारा दिया हुआ रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान की तरह है और रक्त का कोई विकल्प नहीं। डॉ. कुमावत ने रक्तदान को सनातन संस्कृति से जोडते हुये कहा कि जो लोग रक्तदान करते है उनका मंगल प्रबल होता है। भूमि भवन विवाद भी हल होते है। रक्तदान के साथ रक्तदान जागरूकता संवाद का भी आयोजन किया गया जिसमें रक्तदाताओं के साथ आमजन ने प्र६न पूछे। इस अवसर पर 250 से अधिक लोगों की जांच की गयी। 137 यूनिट रक्तदान किया गया।

डॉ. शोभालाल ओदिच्य ने घोषणा की कि उदयपुर मे जो वि६ोष रक्तदातों के नाम की डायरेक्टरी बनाई जा रही है उसमें एक लाख लोगों के नाम जोडे जाएंगे। इसमें भारत विकास परिषद् व रोटरी क्लब सहयोग करेगा। आर.एन.टी. मेडिकल कॉलेज उदयपुर व पेसिफिक मेडिकल, भीलों का बेदला की टीम ने रक्त का संग्रहण किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रटरी क्लब उदयपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत ने की जबकि अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतपाल निर्मल सिंघवी, रमेश चौधरी, रमेश सिंघवी, एम.जी. वा८र्णेय, डॉ. जयराज आचार्य, संजय भटनागर, यू. एस. चौहान, डॉ. शोभालाल ओदिच्य, निर्मल कुणावत, सज्जन सेठ, टी.एस. मोदी, गजेन्द्र जोधावत, सुभाष सिंघवी, वीरेन्द्र सिरोया, गिरिश मेहता, जे. एम. गुप्ता, पदम दुगड, ओ.पी. सहलोत, नरेन्द्र धींग, पी.एल. पुजारी, भगवती लाल मेहता, सुरेश सिसोदिया, नक्षत्र् तलेसरा, अजय अग्रवाल, विवेक व्यास, कमल कर्णावट, प्रशान्त व्यास, निखिल शर्मा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, भूपेन्द्रसिंह भाटी, प्रतीक कुमावत सहित अनेक उपस्थित थे।

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों को उपरणा ओढाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। साथ ही रक्तदाताओं के लिये दूध व अल्पाहार की भी व्यवस्था की गयी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.