लखावली गांव में लगाये 500 पौधें

( 7275 बार पढ़ी गयी)
Published on : 14 Jul, 19 15:07

लखावली गांव में लगाये 500 पौधें

 

उदयपुर रोटरी क्लब अ*फ उदयपुर मेवाड द्वारा द्वितीय चरण के वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत आज लखावली गांव की मगरियों पर सघन वृक्षारोपण कर 500 पौधे लगायें। कार्यक्रम का उद्घाटन रेाटरी प्रांत 3054 के सेक्रेटरी धर्मेंद्र जोशी द्वारा किया गया ।

क्लब अध्यक्ष चेतनप्रकाश जैन ने बताया कि इससे पूर्व जोशी को क्लब द्वारा संचालित वाटर एटीएम प्रोजेक्ट के बारे में विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर क्लब मेवाड के सचिव दिनमय ने बताया कि प्रांतीय सचिव जोशी ने स्वामी नगर भुवाणा में वृक्षारोपण कर क्लब मेवाड के 5000 वृक्षोंरोपण के लक्ष्य के द्वितीय चरण में लखावली कि मगरियों पर सघन हरा भरा रखने के संकल्प के साथ 500 से अधिक वृक्षारोपण के कार्यक्रम की शुरुआत की। इससे पूर्व क्लब के पूर्व अध्यक्ष पवन कोठारी ने जोशी का मेवाडी पगडी पहनाकर स्वगात किया। संदीप ऋृसघटवाडया ने उपरना ओढाकर स्वागत किया। इस अवसर पर जोशी ने कहा कि इस वर्ष प्रंात में अब तक 100 से भी अधिक वृक्षारोपण के कार्य के साथ हजारों वृक्ष लगा चुके हैं। रोटरी अपने सेवा कार्य से मानव मात्र् कि सेवा ही नहलृ अपितु पर्यावरण पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहा है इस अवसर क्लब सदस्य मुकेश गुरानी, प्रवीण गांधी आदि उपस्थित थे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.