’एओएमएसआई की ५०वीं सालगिराह का भव्य आयोजन गीतांजली में‘

( 8732 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 11:07

’एओएमएसआई की ५०वीं सालगिराह का भव्य आयोजन गीतांजली में‘

गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, उदयपुर तथा एसोसिएशन ऑफ ओरल एंड मैक्सिलो फैषियल सर्जनस ऑफ इंडिया (एओएमएसआई) के संयुक्त तत्वाधान में एओएमएसआई की ५०वीं गोल्डन जुबली का भव्य आयोजन गीतांजली सभागार में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ कृष्णामूर्ति बोनानथया, अध्यक्ष एओएमएसआई थे। साथ ही विशिष्ट अतिथि भुपेंद्र मंडलिया, रजिस्ट्रार गीतांजली यूनिवर्सिटी, डॉ भगवान दास राय, प्रिंसिपल पेसेफिक डेंटल कॉलेज, डॉ एके गुप्ता, ईएनटी विभागाध्यक्ष गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, डॉ निखिल वर्मा, प्रिंसिपल गीतांजली डेंटल एवं रिसर्च इंस्टीट्यूट, डॉ हार्वे थोमस, विभागाध्यक्ष ओरल एवं मैक्सिलो फैशियल सर्जरी उपस्थित थे। इस अवसर पर एओएमएसआई द्वारा गीतांजली डेंटल को ’’जागरुकता मशाल - द टॉर्च‘‘ भेंट की गई।

कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ निखिल वर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। तत्पष्चात् मुख्य अतिथि डॉ कृष्णामूर्ति ने सभा के संबोधित करते हुए कहा कि इस एसोसिएशन का उद्देष्य ओरल एवं मैक्सिलो फेशियल सर्जरी पर जागरुकता फैलाना है साथ ही इस सर्जरी से होने वाले कॉस्मेटिक फायदों से अवगत कराना है। मुख्य वक्ता डॉ गीता शर्मा ने ओरल व मैक्सिलो फैशियल सर्जरी की महत्ता एवं क्षेत्र के बारे में व्याख्यान प्रस्तुत कर विस्तृत जानकारी दी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.