SBI आनलाइन लेनदेन पर शुल्क नहीं लेगा

( 3531 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 10:07

SBI आनलाइन लेनदेन पर शुल्क नहीं लेगा

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने इंटरनेट या मोबाइल पर एनईएफटी और आरटीजीएस से लेनदेन करने पर एक जुलाई से शुल्क हटा दिए हैं। बैंक ने यह कदम भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा डिजिटल लेनदेन को बढावा देने के उद्देश्य से इन शुल्कों को खत्म करने के बाद उठाया है।इसके अलावा बैंक ने आईएमपीएस (तत्काल भुगतान सेवा) से लेनदेन करने पर भी एक अगस्त से शुल्क हटाने का निर्णय किया है। बड़ी राशि के लेनदेन के लिए आरटीजीएस (रीयल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) और दो लाख रुपये तक के लेनदेन के लिए एनईएफटी (नेशनल इलेक्ट्रानिक फंड ट्रांसफर) पण्राली का उपयोग किया जाता है।बैंक ने एक बयान में कहा, ‘‘बैंक की योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग सेवा का उपयोग करने वाले ग्राहकों को एक जुलाई से आरटीजीएस और एनईएफटी लेनदेन पर कोई शुल्क नहीं देना पड़ रहा है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.