भारत ए जीता श्रेयस और खलील के प्रदर्शन से

( 6956 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 07:07

 भारत ए जीता श्रेयस और खलील के प्रदर्शन से

एंटिगुआ । श्रेयस अय्यर की 77 रन की पारी के बाद बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की धारदार गेंदबाजी के बूते भारत ए पांच मैचों की सीरीज के पहले अनौपचारिक वनडे में वेस्ट इंडीज ए को 65 रन से शिकस्त दी। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम 22 रन पर तीन विकेट खोकर मुश्किल में थी लेकिन अय्यर ने चौथे विकेट के लिए हनुमा विहारी (34) के साथ 95 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 190 (48.5 ओवर में सभी आउट) तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ए ने इसके बाद वेस्ट इंडीज ए की पारी को 35.5 ओवर में 125 रन पर समेट दिया। खलील अहमद ने आठ ओवर में 16 रन देकर तीन विकेट लिए। अय्यर ने 107 गेंद की पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया। शुरुआती आठ ओवरों में सलामी बल्लेबाजों रितुराज गायकवाड़ और शुभमान गिल के साथ कप्तान मनीष पांडे के पैवेलियन लौटने के बाद अय्यर ने पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाज करते हुए भारतीय पारी को संवारा। वह 36वें ओवर में रन आउट हुए। वेस्ट इंडीज ए के लिए कप्तान रोस्टन चेज सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 19 रन खर्च कर चार विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज अकीन जोर्डन ने 43 रन देकर तीन विकेट लिए। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.