छठी बार फाइनल में जोकोविच

( 4373 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 07:07

 छठी बार फाइनल में जोकोविच

लंदन  । चार बार के चैंपियन और विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने स्पेन के राबटरे बतिस्ता अगुत की चुनौती पर शुक्रवार को 6-2, 4-6, 6-3, 6-2 से काबू पाते हुए विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में छठी बार प्रवेश कर लिया। शीर्ष वरीय जोकोविच 2011, 2014, 2015 और 2018 में विजेता रहे जबकि 2013 में वह उपविजेता रहे। पिछले चार ग्रैंड स्लैम खिताबों में तीन जीत चुके जोकोविच का फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और स्पेन के राफेल नडाल के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से रविवार को मुकाबला होगा। जोकोविच ने 23वीं सीड अगुत के खिलाफ दूसरे सेट में थोड़ी लड़खड़ाहट दिखाई लेकिन फिर उन्होंने वापसी करते हुए तीसरा और चौथा सेट जीतकर मैच निपटा दिया। उन्होंने यह मुकाबला दो घंटे 48 मिनट में जीता। सर्बियाई खिलाड़ी ने पहला सेट दो सर्विस ब्रेक और 12 विनर्स के सहारे जीत लिया। जोकोविच ने पहले सेट में 3-0 की बढ़त बनाने के बाद उसे 6-2 से जीत लिया। लेकिन दूसरे सेट में अगुत ने जोकोविच की सर्विस तोड़ी और 2-1 की बढ़त बना ली। अगुत के बेहतरीन खेल के आगे जोकोविच अचानक गलतियां करने लगे। अगुत की सर्विस लगातार बेहतरीन होती जा रही थी और उन्होंने 45 मिनट तक चले दूसरे सेट को 6-4 से जीत लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.