नेपाल में रनवे से फिसला विमान

( 9500 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 07:07

नेपाल में रनवे से फिसला विमान

काठमांडो  । शुक्रवार को रनवे से एक विमान के उतरते समय फिसलने के बाद नेपाल का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया। विमान में 66 यात्री सवार थे। हादसे में दो व्यक्ति घायल भी हुए हैं। यह जानकरी अधिकारियों ने दी।घटना पूर्वाह्न 11 बजकर पांच मिनट पर उस समय हुई जब ‘‘येती एयरलाइन्स’ की उड़ान संख्या एनवाईटी.422 नेपालगंज से काठमांडो के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरी। इसी दौरान विमान हाल में मरम्मत किए गए रनवे पर फिसल गया। सुबह से हो रही वष्ा के चलते रनवे फिसलन भरा हो गया था। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘विमान रनवे से करीब 20 मीटर फिसल गया और पास के घास के मैदान में चला गया।’येती एयरलाइंस ने एक ट्वीट में कहा, हम खेद के साथ यह बता रहे हैं कि येती एयरलाइंस की उड़ान संख्या एनवाईटी.422 (9एन..एएमएम) आज पूर्वाह्न 11:05 बजे काठमांडू हवाई अड्डे पर रनवे पर फिसलने की एक घटना में शामिल था।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.