जिला कलक्टर आनंदी की रात्रि चैपाल

( 7787 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 06:07

सुलई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर ग्रामीणों से किया संवाद

जिला कलक्टर आनंदी की रात्रि चैपाल

उदयपुर /  जनसमस्याओं के मौके पर ही प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से आयोजित हो रही जिला कलक्टर आनंदी की रात्रि चैपालों की श्रृंखला में शुक्रवार रात्रि जिले के खेरवाड़ा उपखण्ड क्षेत्र की सुलई ग्राम पंचायत मुख्यालय पर चैपाल का आयोजन किया गया। चैपाल में कलक्टर ने ग्रामीणों से संवाद किया और आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जानकारी लेते हुए जनसमस्याओं के निस्तारण के लिए विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। कई समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए राहत प्रदान की गई।

जिला कलेक्टर ने विभागवार समस्याओं का निस्तारण करते हुए अधिकारियों को आमजन से जुड़े कार्य प्राथमिकता से करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर सुलई निवासी राम लाल पटेल,जीवत राम पटेल ने समस्या रखी कि सुलई में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मात्र 4 कमरों संचालित है, जिस पर कलक्टर ने अधिकारियों को समस्या के बारे में जानकारी ली। जिस पर भूमि व भवन की स्वीकृति होने के बाद भी निर्माण नही होने पर जिला कलक्टर ने नाराजगी जताते हुए निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ करने के निर्देश दिए। बावलवाड़ा के आस पास के ग्रामीणों ने बावलवाड़ा को पंचायत समिति की मांग को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही सुलई में राशन नही मिलने की शिकायत की तो अधिकारियों ने पोस मशीन की समस्या बतायी। कम गेहूं मिलने की शिकायत पर कलेक्टर ने राशन डीलर को फटकार लगाई। चैपाल में उपखण्ड अधिकारी राजीव द्विवेदी सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.