पौधारोपण के साथ संरक्षण जरूरी - कलक्टर

( 2649 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 06:07

कलक्टर राव ने पौधारोपण तकनीक से संबंधी ली बैठक

पौधारोपण के साथ संरक्षण जरूरी - कलक्टर
बारां । जिला कलक्टर इन्द्र सिंह राव ने कहा कि उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले की ग्राम पंचायतों में पौधारोपण किया जाना है लेकिन पौधारोपण के साथ सभी पौधों का पूर्ण विकास व संरक्षण भी आवश्यक है।
कलक्टर राव शुक्रवार को मिनी सचिवालय सभागार में जिले में पौधारोपण की कार्ययोजना के संबंध में आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार जिले में समस्त ग्राम पंचायतों में 100-100 पौधों का रोपण किया जाना है साथ ही उनका संरक्षण सुनिश्चित करना भी जरूरी है। इस संबंध में वन विभाग, कृषि विभाग, होर्टिकल्चर एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग आपसी समन्वय से कार्य करते हुए वांचित लक्ष्य को पूर्ण करेंगे। बैठक में पौधारोपण के संबंध में कार्ययोजना तैयार की गई और बीडीओ को नोडल अधिकारी बनाते हुए ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के सहयोग से कार्य को पूर्ण करने के संबंध में चर्चा की गई। इसी क्रम में ब्लॉक लेवल पर विकास अधिकारियों द्वारा बैठक आयोजित करने, पंचायत समिति क्षेत्र के अनुसार जिले की 12 नर्सरी की मेपिंग कर पौधे उपलब्ध कराने, जिला स्तर पर वन विभाग के कार्यालय में कन्ट्रोल रूम स्थापित करना का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर उप वन संरक्षक, एसीएफ दीपक कुमार, कृषि, होर्टिकल्चर, पंचायती राज आदि से संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.