उदयपुर डेयरी द्वारा ओटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट का वितरण

( 10570 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 05:07

उदयपुर डेयरी द्वारा ओटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट का वितरण

उदयपुर / उदयपुर दुग्ध संघ मुख्यालय पर शुक्रवार को दुग्ध संघ के कार्यक्षेत्र में कार्यरत दुग्ध समितियों पर संकलन किये जा रहे दूध की गुणवत्ता परीक्षण हेतु आॅटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट का वितरण किया गया।

कार्यक्रम में उदयपुर दुग्ध संघ को जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग के अन्तर्गत परियोजना में प्राप्त 11 ओटोमेटिक मिल्क कलेक्शन यूनिट का वितरण दुग्ध समितियों से आये प्रतिनिधियों को किया गया। जनजाति क्षेत्र की दुग्ध समितियांॅ डिगरी, बाणाकलां, सेमारी, बाघथला, अदकालिया, एमनियापाडला, ढिमडी,सुल्तान का खेरवाड़ा, बलीचा, चावण्ड एवं खेराड़ के समिति सचिव अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में दुग्ध संघ की अध्यक्ष डाॅ. गीता पटेल ने दुग्ध समिति पर संकलित दुग्ध का परीक्षण हेतु उपलब्ध करवाई गई मशीन का महत्व एवं दुग्ध संघ की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस मशीन से गुणवत्ता की जाॅच करने में पारदर्शिता आयेगी। दुग्ध उत्पादक सदस्यों को दूध संकलन के समय ही पर्ची पर दूध की मात्रा, फैट, एसएनएफ, प्रति लीटर दर एवं दूध की कुल कीमत की जानकारी मिलने से दुग्ध उत्पादकों लाभान्वित किया जा सकेगा एवं दुग्ध समिति के प्रति विश्वास पैदा होगा।

दुग्ध संघ के प्रबन्ध संचालक उमेश गर्ग दुग्ध समितियों पर सोलर प्लांट लगाये जाकर राज्य सरकार की महत्वांकाक्षी योजना का लाभ उठाने हेतु जानकारी दी। आयोजित कार्यक्रम में दुग्ध संघ के प्रबन्धक डाॅ. महेश विजय एवं फिल्ड स्टाॅफ ने भाग लिया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.