कक्षा 5वीं व 8वीं का फाॅलोअप परीक्षा कार्यक्रम जारी

( 16320 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 05:07

कक्षा 5वीं व 8वीं का फाॅलोअप परीक्षा कार्यक्रम जारी

उदयपुर /  शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार जिले में प्राथमिक शिक्षा अधिगत स्तर मूल्यांकन 2019 (कक्षा 5वीं) एवं प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र परीक्षा 2019 (कक्षा 8) की फोलोअप परीक्षा में मुख्य परीक्षा में आवेदन से वंचित विद्यार्थी मुख्य परीक्षा के आवेदन पत्र के प्रारूप के अनुसार 13जुलाई से 20 जुलाई तक उदयपुर के डाइट कार्यालय में आॅफलाईन आवेदन कर सकते है।

डाइट प्रधानाचार्य ने बताया कि मुख्य परीक्षा में आवेदन कर चुके विद्यार्थी मुख्य परीक्षा हेतु जारी नामांक से ही फाॅलोअप परीक्षा में बैठेंगे। जिन अभ्यर्थियों ने कारणवश मुख्य परीक्षा में आवेदन नहीं किया उन्हें डाइट स्तर से नामंाक जारी कर दिए जाएंगे। इसके लिए पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं कार्यालय बीकानेर की ओर से समय विभाग चक्र जारी कर दिया गया है। जिला स्तरीय अधिगत स्तर मूल्यांकन 2019 के फाॅलोअप परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार 5अगस्त को हिन्दी, 6 को अंग्रेजी, 7 को गणित, 8 को पर्यावरण अध्ययन व 9 को संस्कृत, उर्दू व सिंधी विषय की परीक्षा होगी। इसी प्रकार प्रारंभिक शिक्षा पूर्णता प्रमाण पत्र 2019 के तहत 5 अगस्त को हिन्दी, 6 को अंग्रेजी, 7 को विज्ञान, 8 को सामाजिक विज्ञान व 9 को संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, गुजराती व सिंधी तथा 10 को गणित विषय की परीक्षा होगी। परीक्षा का समय सुबह 9 से 11.30 बजे तक रहेगा।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.