राज्य स्तरीय रेस्पिरेटरी काॅन्फ्रेंस 14 को

( 12334 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 05:07

राज्य स्तरीय रेस्पिरेटरी काॅन्फ्रेंस 14 को

उदयपुर /  भारतीय बाल चिकित्सा अकादमी एवं बाल चिकित्सा विभाग के संयुक्त सांझे में राज्य स्तरीय रेस्पिरेटरी काॅन्फ्रेंस 14 जुलाई को शहर के होटल रेडिसन में आयोजित होगी, जिसमें बाल स्वास्थ्य पर देश एवं राज्य के विभिन्न विशेषज्ञ सहित राजस्थान से रेस्पिरेटरी चैप्टर के 100 से अधिक प्रतिभागी अपने विचार रखेंगे। इस अवसर पर राष्ट्र एवं राज्य स्तर की फैकल्टी विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगे। विशेषकर भारतीय द्वारा चिकित्सा अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. दिगांत शास्त्री, रेस्पिरेटरी चेप्टर के राष्ट्रीय सचिव डाॅ. सुब्रह्मण्यम बंगलोर से, बच्चों में टीबी रोग विशेषज्ञ डाॅ. एस.के.काबरा नई दिल्ली से, एलर्जी विशेषज्ञ डाॅ. नागाराजू चैन्नई से, डाॅ.बी.एस. शर्मा राजस्थान चेप्टर के अध्यक्ष जे.के.लोन मुख्य वक्ता होंगे। इसके साथ ही राजस्थान से डॉ. मुकेश गुप्ता, डॉ मोहित पोद्दार, डॉ रूपेश, जयपुर से डॉ पवन डारा, बीकानेर से डॉ. जे पी गोयल, डॉ डेजी खेड़ा एवं हरी मोहन मीणा आमंत्रित फैकल्टी हैं।

आयोजन सचिव डॉ. आर. एल. सुमन ने बताया कि इस काॅन्फ्रेंस से पूर्व 13 को बाल चिकित्सालय में एलजी टेस्ट पर कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन समिति के डॉ. लाखन पोसवाल, डॉ मोहम्मद आसिफ, डॉ जय सिंह, डॉ. हेमंत पोरवाल ने संभाग के सभी शिशु रोग चिकित्सको से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर कांफ्रेंस एवं कार्यशाला का लाभ लें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.