पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

( 9689 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 05:07

पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति के लिए आवेदन आमंत्रित

उदयपुर /  केन्द्रीय सैनिक बोर्ड, नई दिल्ली द्वारा पूर्व सैनिकों के बच्चों को छात्रवृति प्रदान करने के लिए आॅनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ए.एस. राठौड़ (से.नि.) ने बताया कि हवलदार रैंक तक के पूर्व सैनिक प्रथम दो बच्चों की छात्रवृति के लिये आवेदन कर सकते है। कक्षा 1 से 9 व 11 उत्तीर्ण बच्चों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, कक्षा 10 व 12 उत्तीर्ण बच्चों के लिये आवेदन की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर तथा स्नातक के बच्चों हेतु आवेदन की तिथि 30 नवम्बर तक निर्धारित की गई है। छात्रवृति के लिये केन्द्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर लाॅगिन कर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते है, लेकिन जो पूर्व सैनिक पहली बार आवेदन कर रहे हैं, वे इसी वेब साईट पर पहले अपना रजिस्ट्रेशन कर छात्रवृति हेतु आवेदन करें। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में इस कार्यालय से सम्पर्क कर सकते है।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.