वृक्षारोपण के संदेश के साथ आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ

( 5918 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 04:07

वृक्षारोपण के संदेश के साथ आज होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ

बांसवाड़ा । राजस्थान राज्य सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देश पर आज 13 जुलाई को बांसवाड़ा न्याय क्षेत्र में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारंभ वृक्षारोपण के साथ होगा। 

जिला सेशन एवं न्यायाधीश श्री फूलसिंह तोमर ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत से पूर्व पर्यावरण संरक्षण हेतु वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। वृक्षारोपण कार्यक्रम जिला न्यायालय परिसर, ए.डी.आर. केन्द्र, न्यायिक अधिकारीगण के राजकीय आवास परिसर में एवं समस्त तालुका न्यायक्षेत्रों में किया जाएगा।

जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री तोमर ने बताया कि पर्यारण के संरक्षण के संबंध में जनजागृति हेतु तथा आम लोगों को पौधे लगाने, पौधों को गोद लेने व पौधों को पालने हेतु प्रेरित करने के उद्देश्य से इस बार लोक अदालत का आयोजन वृक्षारोपण के साथ किया जाएगा ताकि न्यायालय परिसर में आने वाले पक्षकारान को इसके महत्व के बारे में जानकारी हो सके और वे अपने क्षेत्र में पहुंचकर अधिक से अधिक वृक्षारोपण करें तथा अन्य लोगों को भी प्रेरित करें।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.