पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ऑवर ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

( 6258 बार पढ़ी गयी)
Published on : 13 Jul, 19 04:07

पूर्व मध्य रेलवे पर फुट ऑवर ब्रिज कार्य के कारण रेल यातायात प्रभावित

रेलवे प्रशासन द्वारा पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मण्डल के नारायणपुर स्टेशन पर फुट ऑवर ब्रिज कार्य हेतु ब्लॉक लिया जा रहा है। ब्लॉक के कारण यातायात प्रभावित होगा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंफ अधिकारी श्री अभय शर्मा के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की निम्न रेल सेवाऐं मार्ग परिवर्तित/परिवर्तित समय से संचालित रहेगीः-

मार्ग परिवर्तित रेल सेवाऐं (प्रारम्भिक स्टेशन से)

गाडी संख्या १५७१५, किशनगंज-अजमेर गरीब नबाज एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक
१४.०७.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया कटिहार -पूर्णिया-सहरसा-मानसी होकर संचालित होगी।

गाडी संख्या १९६०१, उदयपुर-न्यूजलपाईगुडी एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १३.०७.१९ को परिवर्तित मार्ग वाया मानसी-सहरसा-पूर्णिया-कटिहार होकर संचालित होगी।

प्रारम्भिक स्टेशन से परिवर्तित समय से संचालित रेल सेवाऐं

गाडी संख्या १५९०९, डिब्रूगढ-लालगढ एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक १३.०७.१९ को डिब्रूगढ से ०२ घण्टे ३० मिनट देरी से रवाना होगी।

गाडी सं. १५९१०, लालगढ-डिब्रूगढ एक्सप्रेस, रेलसेवा दिनांक १२.०७.१९ को लालगढ से  ०३ घण्टे १० मिनट देरी से रवाना होगी।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.