घर खरीदना पिछले चार साल में हुआ महंगा

( 2743 बार पढ़ी गयी)
Published on : 12 Jul, 19 09:07

घर खरीदना पिछले चार साल में  हुआ महंगा

मुंबई  । पिछले चार वर्षों के दौरान खरीदारों के लिए घर खरीदना काफी मुश्किल हो गया है। भारतीय रिजर्व बैंक के एक सव्रे में कहा गया है कि इस दौरान घर लोगों की पहुंच से दूर हुए हैं। मुंबई में घर खरीदारों की पहुंच से सबसे अधिक दूर हुए हैं।भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) जुलाई, 2010 से तिमाही आधार पर 13 शहरों में चु¨नदा बैंकों और आवास वित्त कंपनियों द्वारा दिए गए आवास ऋण पर आवासीय संपत्ति मूल्य निगरानी सव्रे (आरएपीएमएस) कर रहा है। रिजर्व बैंक ने बृहस्पतिवार को सव्रे जारी करते हुए कहा, ‘‘पिछले चार साल में घर लोगों की पहुंच से दूर हुए हैं। इस दौरान आवास मूल्य से आय (एचपीटीआई) अनुपात मार्च, 2015 के 56.1 से बढ़कर मार्च, 2016 में 61.5 हो गया है। यानी आय की तुलना में मकानों की कीमत बढ़ी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.