स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ न करने की मांग 

( 4252 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 10:07

स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट में ऐतिहासिक धरोहर से छेड़छाड़ न करने की मांग 

उदयपुर |   कांग्रेस राजीव गाँधी ब्रिगेड के जिलाध्यक्ष भारत रामानुज ने शहरकोट के अंदर स्थित ऐतिहासिक दरवाजो चांदपोल ,ब्रह्मपोल ,अम्बापोल आदि ऐतिहासिक धरोहरों को स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट के नाम पर छेड़छाड़ न करने की मांग की है। 

             रामानुज ने बताया की स्मार्टसिटी प्रोजेक्ट  के तहत उदयपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड के सीईओ कमर चौधरी द्वारा एक निविदा निकाली गयी है जिसमे शहर की ऐतिहासिक धरोहर शहर कोट के प्राचीन दरवाजो के विकास और संरक्षण की बात कही गयी है  जिसकी  लागत  करीब एक दरवाजे की 50 लाख के करीब दी गयी है ,जो की व्यर्थ का पैसा खर्च तो किया ही जा रहा है यथा शहर की ऐतिहासिक धरोहरों का प्राचीन स्वरुप बिगड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है जिसे किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा , पूर्व में भी स्मार्ट सिटी के नाम पर सूरजपोल स्थित गुमटी को तोड़ दिया गया तथा गाड़िया देवरा से चांदपोल जाने वाले मार्ग पर कुछ रेस्टॉरेंट और होटल मालिक को लाभ पहुंचने की नियत से प्राचीन और ऐतिहासिक शहरकोट को तोड़ लोहे की रेलिंग लगा दी गयी। ऐसा ही शहरकोट के ऐतिहासिक दरवाजो के साथ करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है तथा निविदा निरस्त करने के लिए जिलाधीश को सोमवार को ज्ञापन दिया जायेगा साथ ही यदि जरूरत पड़ी तो राज्य सरकार को भी इस सम्बन्ध में पात्र लिख कर निविदा निरस्त करने की मांग की जाएगी।   


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.