छात्रों और शिक्षकों को देगी प्रेरणा ‘‘सुपर 30’ : नंदीश सिंह

( 7341 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 09:07

छात्रों और शिक्षकों को देगी प्रेरणा ‘‘सुपर 30’ : नंदीश सिंह

पटना  । चर्चित शिक्षण संस्थान सुपर 30 के संस्थापक आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म सुपर 30 में संस्थान के पांच छात्रों ने भी अपने अभिनय का प्रदर्शन किया है। इस फिल्म के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे अभिनेता नंदीश सिंह ने कहा कि यह फिल्म छात्रों और शिक्षकों को प्रेरणा देगी। फिल्म में आनंद के भाई प्रणव कुमार की भूमिका निभा रहे नंदीश ने पटना में बुधवार को कहा कि 12 जुलाई को रिलीज होने वाली यह फिल्म केवल एक चरित्र, एक संदेश या आईआईटी की तैयारी के बारे में नहीं है, बल्कि यह इस बात की ओर इशारा करती है कि छात्र जो भी करना चाहते हैं, उसे पूरे जुनून के साथ करना चाहिए और उसे प्राप्त करने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। उन्होंने कहा, यह चीजें छात्र और जल्दी प्राप्त कर सकते हैं, अगर उन्हें आनंद सर जैसे नि:स्वार्थ शिक्षक मिल जाएं। नंदीश ने फिल्म की स्क्रिप्ट की प्रशंसा करते हुए कहा, इस फिल्म में बिहार के 30 लड़कों ने भी काम किया हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.