एक लाख करोड़ रपए के पार पहुंची जनधन खातों में जमा राशि

( 4447 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 09:07

एक लाख करोड़ रपए के पार पहुंची जनधन खातों में जमा राशि

जनधन योजना के तहत खोले गए बैंक खातों में जमा राशि एक लाख करोड़ रपए के आंकड़े को पार कर गई है। मोदी सरकार ने पांच साल पहले इस योजना की शुरुआत की थी।वित्त मंत्रालय के ताजा आंकड़े के मुताबिक तीन जुलाई की स्थिति के अनुसार 36.06 करोड़ खातों में 1,00,495.94 करोड़ रपए थे। जनधन लाभार्थियों के खातों में जमा राशि निरंतर बढ़ रही है। इससे पहले छह जून को इन खातों में यह राशि 99,649.84 करोड़ रपए तथा उससे एक सप्ताह पहले 99,232.71 करोड़ रपए थी। प्रधानमंत्री जनधन योजना (पीएमजेडीवाई) की शुरुआत 28 अगस्त 2014 को की गई थी। इसका मकसद देश के उन लोगों को बैंक सुविधाएं उपलब्ध कराना है जो इससे वंचित थे।पीएमजेडीवाई के तहत खोला गया खाता मूल बचत बैंक जमा (बीएसबीडी) खाता है। इसके साथ रुपे डेबिट कार्ड और ओवरड्राफ्ट की सुविधा दी जाती है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.