सेमीफाइनल में फेडरर और जोकोविच

( 4475 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 09:07

सेमीफाइनल में फेडरर और जोकोविच

लंदन  । ग्रैंड स्लैम खिताबों के बादशाह स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने जापान के केई निशिकोरी को बुधवार को 4-6, 6-1, 6-4, 6-4 से हराकर विम्बलडन टेनिस चैंपियनशिप में अपनी 100वीं जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने विध्वंसक प्रदर्शन करते हुए बेल्जियम के डेविड गोफिन को लगातार सेटों में 6-4, 6-0, 6-2 से हराकर नौवीं बार सेमीफाइनल में जगह बना ली है। स्पेन के राबटरे बतिस्ता अगुत भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।दूसरी सीड और ऑल इंग्लैंड क्लब में आठ बार के चैंपियन फेडरर ने पहला सेट हारने के बाद शानदार वापसी करते हुए अंतिम चार में स्थान बना लिया। फेडरर ने यह मुकाबला दो घंटे 36 मिनट में जीता। फेडरर का ऑल इंग्लैंड क्लब में 100-12 का रिकॉर्ड हो गया है। फेडरर ने निशिकोरी के खिलाफ अपना कॅरियर रिकॉर्ड 8-3 पहुंचा दिया है। यहां चार बार खिताब जीत चुके जोकोविच ने गोफिन से अपना मुकाबला एक घंटे 57 मिनट में जीता। उन्होंने क्वार्टर फाइनल में गोफिन के खिलाफ लगातार 10 गेम जीतकर मैच को पूरी तरह एकतरफा बना दिया।नौंवीं बार सेमीफाइनल में पहुंचने के साथ जोकोविच ऑल इंग्लैंड क्लब में सर्वाधिक बार सेमीफाइनल में पहुंचने के मामले में बोरिस बेकर, आर्थर गोरे और हर्बर्ट लाफोर्ड की बराबरी पर संयुक्त तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.