बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए कश्मीर विवाद- फारुक अब्दुल्ला

( 5163 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 09:07

बातचीत से सुलझाया जाना चाहिए कश्मीर विवाद- फारुक अब्दुल्ला

नगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को कहा कि कश्मीर भारत और पाकिस्तान के बीच एक ‘‘विवाद’’ है, जिसे बातचीत के जरिये सुलझाये जाने की आवश्यकता है। श्रीनगर से सांसद अब्दुल्ला ने कहा कि सैन्य ताकत से कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने कहा, ‘‘कश्मीर दोनों देशों (भारत और पाकिस्तान) के बीच एक विवाद है। यह मुद्दा अब भी संयुक्त राष्ट्र में है। संयुक्त राष्ट्र के पर्यवेक्षक अब भी यहां और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में मौजूद हैं। इस मुद्दे को सुलझाया जाना चाहिए और यह तभी सुलझेगा जब दोनों देश एक दूसरे से बातचीत करेंगे तथा भारत यहां कश्मीर के लोगों से और पाकिस्तान आजाद कश्मीर के लोगों से बात करेगा।’’ 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.