हिजबुल्ला सांसदों पर प्रतिबंध लगाए अमेरिका ने

( 4657 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 06:07

हिजबुल्ला सांसदों पर प्रतिबंध लगाए अमेरिका ने

वाशिंगटन  । अमेरिका के वित्त विभाग ने लेबनान की संसद के दो हिजबुल्ला सदस्यों को मंगलवार को अपनी प्रतिबंधों की काली सूची में डाल दिया। यह पहली बार है जब अमेरिका ने ईरान समर्थित समूह के निर्वाचित नेताओं को काली सूची में डाला है।लेबनान की इस शक्तिशाली शिया आंदोलनल पर नियंतण्र दबाव बढाने की कवायद के तौर पर वित्त विभाग ने सांसद अमीन शेरी और मुहम्मद हसन राड को आतंकवाद से संबंधित काली सूची में डालते हुए कहा कि हिजबुल्ला ने ¨हसक गतिविधियों के लिए अपनी संसदीय शक्ति का इस्तेमाल किया। मूवमेंट के महासचिव हसन नसरल्ला के करीबी एक शीर्ष हिजबुल्ला अधिकारी वाफिक सफा को भी काली सूची में डाला गया है। विदेशमंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा कि अमेरिका ने तीन अधिकारियों को प्रतिबंधित किया है जिन्होंने हिजबुल्ला के लिए अपने पदों का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, ‘‘हिजबुल्ला की राजनीतिक और सैन्य शाखाओं के बीच किसी तरह का अन्तर बनावटी है। 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.