नेत्र ज्योति चिकित्सालय नई डायलेसिस मशीनों का शुभारंभ

( 8251 बार पढ़ी गयी)
Published on : 11 Jul, 19 05:07

नेत्र ज्योति चिकित्सालय नई डायलेसिस मशीनों का शुभारंभ

बाडमेर। नेत्र ज्योति चिकित्सालय बाडमेर में बुधवार शाम को नई डायलेसिस, डेंटल व सीवीसी मशीनों का उद्घाटन समारोह रखा गया, जिसमें देशभर के मुख्य भामाशाहों ने शिरकत की।

   उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए समस्त महाजन संघ के अध्यक्ष गिरीश भाई ने कहा कि गौ व मानव सेवा से ही सबका विकास संभव है। व्यक्ति में सेवा करने की इच्छा शक्ति होतो कुछ भी असंभव नहीं है। देशभर में जन सहयोग से करोडों रूपए के प्रोजेक्ट लिए है, सब सफल हो रहे है। इस मौके पर जैसलमेर के भामाशाह चम्पालाल जेठा की ओर से स्व. श्रीमती बिलिया देवी धर्म पत्नी स्व. गोरधन दास जेठा की स्मृति में नई डायलेसिस मशीन भेंट करने पर सम्मान किया गया। इस मौके पर मुम्बई से आए जगदीश राठी, पुष्प कुमार डांगरा, ताहीर अंजूम, जेठा परिवार सेजानकी देवी राठी, सुशीला देवी जेठा का सम्मान किया गया। इस मौके पर बाडमेर जन सेवा समिति के अध्यक्ष ओम प्रकाश मेहता ने ट्रस्ट के प्रकल्पों नेत्र ज्योति चिकित्सालय में निःशुल्क किए गए ऑपरेशन, मां भगवती विद्यामंदिर, सेवा सदन, डायलेसिस के बारे में अपनीबात रखी। इस मौके पर पुरूषोतम खत्री, सम्पत जैन, बाबूलाल छाजेड, अमृतलाल, ओम प्रकाश भगत, कमल डांगरा, सुखराज संखलेचा, धारा संस्थान के एमडी महेश पनपालिया, जालम सिंह राजपुरोहित, किशनगौड आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन किशन लाल वडेरा ने किया।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.