रक्तदान मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन

( 8572 बार पढ़ी गयी)
Published on : 10 Jul, 19 06:07

रक्तदान मेले के पोस्टर का हुआ विमोचन

उदयपुर  । रोटरी क्लब उदयपुर, भारत विकास परिषद् मेवाड, बजरंग सेना, प्देचपतव ग्रुप, जगन्नाथ धाम सेक्टर-७, आलोक इन्टरेक्ट क्लब के संयुक्त तत्वाधान में १४ जुलाई को आलोक स्कूल पंचवटी में होने वाले विशाल रक्तदान मेले के पोस्टर का विमोचन आज आलोक संस्थान, हिरण मगरी सेक्टर-११ में रोटरी क्लब अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमावत के नेतृत्व में हुआ।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत ने कहा कि प्रतिवर्ष ०५ करोड यूनिट रक्त पूरे भारतवर्ष में कम पडता है करीब ढाई करोड यूनिट रक्त उपलब्ध है। हमारे द्वारा दिया हुआ रक्तदान किसी व्यक्ति के लिये जीवनदान की तरह है और रक्त का कोई विकल्प नहीं। आओ मिलकर रक्त दान करे और लोगों का जीवन बचाएं।

डॉ. कुमावत ने रक्तदान को सनातन संस्कृति से जोडते हुये कहा कि जो लोग रक्तदान करते है उनका मंगल प्रबल होता है। भूमि भवन विवाद भी हल होते है।

इस अवसर पर डॉ. प्रदीप कुमावत, संजय भटनागर, एम.जी. वार्ष्णेय, प्रशान्त व्यास, निखिल शर्मा, कमलेन्द्र सिंह पंवार, भूपेन्द्रसिंह भाटी, शशांक टांक सहित अनेक उपस्थित थे।

 


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.