रन फोर वन जागरूकता दौड आयोजित

( 4951 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 19 06:07

रन फोर वन जागरूकता दौड आयोजित

जैसलमेर । राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में रन फोर वन जागरूकता दौड का आयोजन किया गया। इस जागरूकता दौड का उद्देश्य पर्यावरण एवं आम व्यक्तियों को पौधे लगाने के लिये प्रेरित करने, पौधों को गोद लेना एवं पौधों की पालना करना था।

     इस दौड को विशिष्ट न्यायाधीश श्री नरेन्द्रसिंह मालावात, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद तंवर, न्यायिक मजिस्ट्रेट संध्या पूनिया ने शहीद पूनमसिंह स्टेडियम से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया, जो थाना कोतवाली के सामने से हनुमान चौराहा होते हुए अमर शहीद सागरमल गोपा विद्यालय, कलेक्टर परिसर, डाक बंगले के सामने से विजय स्तंभ होते हुए होटल मूमल, राजकीय संग्रहालय, डेजर्ट क्लब, मंगलसिंह पार्क से नीरज बस स्टेण्ड चौराहा होते हुए होटल स्काई प्लाजा, प्रधान डाकघर के सामने से होते हुए पुनः शहीद पूनमसिंह स्टेडियम में आकर समाप्त हुई। दौड प्रारम्भ करने से पूर्व प्रतिभागियों को राज्य प्राधिकरण द्वारा प्रेषित टीशर्ट एवं कैप का वितरण किया गया तथा दौड समाप्ति पर दौड पूरी करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व वन विभाग के सौजन्य से एक-एक पौधा वितरित कर आमजन को अधिक से अधिक पौधारोपण करने हेतु प्रेरित किया गया। न्यायिक अधिकारीगण, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण द्वारा भी स्टेडियम में विभिन्न प्रकृति के पौधे रोपित किये गए।

      दौड में विद्यालय के छात्र-छात्राओं, भारत स्काउट गाइड, एनसीसी के सदस्य, अधिवक्तागण व आमजन ने उत्साह से भाग लिया। दौड के सफल आयोजन हेतु पुलिस, प्रशासन व नगरपरिषद् ने सकि्रय सहयोग प्रदान किया।


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.