टूटने से बचा हिमानी का सपना

( 15749 बार पढ़ी गयी)
Published on : 08 Jul, 19 05:07

नारायण सेवा ने शिक्षा के लिए फिर की ३२००० की मदद

टूटने से बचा हिमानी का सपना

उदयपुर । उदयपुर निवासी हिमानी विश्वकर्मा एक निजी विद्यालय की प्रतिभाशाली छात्रा है। जिसने पिछले वर्ष १० वीं बोर्ड की परीक्षा ;८३ प्रतिशत अंकद्ध विशेष योग्यता के साथ उतीर्ण की। पिता दिलीप सिंह का २ वर्ष पूर्व निधन होने से हिमानी की शिक्षा और घर खर्च चलाने की सारी जिम्मेदारी मां पर आ पडी, जो एक मैस में कार्यरत हैं। पिता के असामयिक निधन से आर्थिक दृष्टि से परिवार पिछड गया। हिमानी की आगे की पढाई पर भी प्रष्न चिन्ह लग गया। स्कूल में शुल्क जमा कराना जरूरी था। मां असहाय और हिमानी दुःखी थी। तभी पता लगने पर नारायण सेवा संस्थान उसकी मदद को आगे आया और ११वीं कक्षा में प्रवेश के लिए  १९,३०० रू का शिक्षण शुल्क स्कूल में जमा करवाया। ११वीं पास ;७९ ःद्ध करने के बाद १२वीं में प्रवेश के लिए शिक्षण शुल्क जुटाना फिर एक समस्या बन गई।  हिमानी की मां ने संस्थान अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल व निदेशक वंदना अग्रवाल से सम्फ किया। इस पर हिमानी को प्रवेश एवं शिक्षण शुल्क के रूप में २०,००० स्कूल को तथा कोचिंग के लिए १२,०००रू कोचिंग सेंटर को भिजवाये गये। हिमानी खुश है कि उसके भविश्य का सपना टूटने से बच गया।

                                                


साभार :


© CopyRight Pressnote.in | A Avid Web Solutions Venture.